विश्रामपुरी से गुम हुई लड़की को पुलिस ने नागपुर से किया बरामद
विश्रामपुरी से गुम हुई लड़की को पुलिस ने नागपुर से किया बरामद

विश्रामपुरी से गुम हुई लड़की को पुलिस ने नागपुर से किया बरामद

जन चौपाल में दिये नंबर पर फोन कर दी थी जानकारी जिसका हुआ निराकरण कोंड़ागांव, 19 सितंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी द्वारा विश्रामपुरी में जन चौपाल लगाया गया था, जहां पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केशकाल का नंबर आम जनता को दिया गया था। उक्त जन चौपाल में आयी जनता द्वारा 03 दिन पहले गुम हुई लड़की की सूचना 17 सितंबर को पुलिस को फोन के माध्यम से दी गई, उक्त फोन कॉल को पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव अनंतसाहु एवं उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्र के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुरी से उपनिरीक्षक शषिभूषण पटेल, प्रधान आरक्षक रघुनाथ कषप, की टीम गठित कर नागपुर भेजा गया जहां से गुम लड़की को बरामद कर शनिवार सुबह सकुशल परिजनोंको सुपुर्द किया गया। परिजनों एवं ग्राम वासियो द्वारा कोंडागांव पुलिस के तात्कालिक कार्यवाही पर आभार व्यक्त किया है। जिले की पुलिस के अनुसार जनता के समसओंके तत्काल निराकरण हेतु आने वाले समय मेें भी कोण्डागांव पुलिस इस तरह के जन चौपाल लगाती रहेगी, जहां जनता अपनी समस्याओं को सीधे पुलिस अधीक्षक कोबताकर तत्काल निराकरण करा सकती है। कोण्डागांव पुलिस जनता से अपील करती है कि वह इसी तरह अपनी परेशानी हमारे साथ साझा करें तथा यदि कोई अपराध आपके क्षेत्र में हो रहा हो तो तत्काल पुलिस अधीक्षक अथवा अन्य पुलिस अधिकारियो को बता सकते है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेशपांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in