विधायक प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में सामाजिक संस्था बाढ़  राहत शिविर में खाद्य पदार्थ का वितरण
विधायक प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में सामाजिक संस्था बाढ़ राहत शिविर में खाद्य पदार्थ का वितरण

विधायक प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में सामाजिक संस्था बाढ़ राहत शिविर में खाद्य पदार्थ का वितरण

रायगढ़ ,02सितंबर(हि.स.) । महानदी में आई भीषण बाढ़ में पुसौर और सरिया विकासखंड के 27 गांव प्रभावित हुए हैं । जिसमें एक दर्जन गांव पानी में डूब गए हैं। 1000 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी । रविवार शाम को सूरजपुर से कई लोगों को पड़ीगांव के हाई स्कूल में पहुँचाया गया।विधायक प्रकाशनायक के मार्गदर्शन में आज बाढ़ राहत शिविर में पहुंचे।लॉयनेस मिडटाउन द्वारा बाढ़ में खाना और पानी की व्यवस्था की गई। क्लब द्वारा विधायक के मार्ग दर्शन पर पीड़ितों के लिए दूध ,केला ,पेयजल, मुर्रा और ब्रेड जैसी चीजों की व्यवस्था की गई । विधायक प्रकाशनायक भी क्लब के सदस्यो के साथ वहां पहुच कर उन लोगोंं से मिल कर उनका हाल चाल जाना । क्लब की अध्यक्ष श्रीमती पायल अग्रवाल ने वहां के लोगों से मिलकर उन्हें आश्वासन जताया कि अगर उन्हें आगे भी खाने-पीने या कपड़ों की जरूरत रही तो वे क्लब की ओर से जरूर पूरी करने की कोशिश करेगी।इस दौरान विधायक प्रकाश नायक ,क्लब अध्यक्ष पायल अग्रवाल ज,सचिव सरोज अग्रवाल ,ममता कमल अग्रवाल, संगीता बंसल ,मोहिनी अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल ,सुधा अग्रवाल ,अनु महमिया उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in