विजुअल पुलिसिंग के तहत चलाया जा रहा है विशेष अभियान, संदिग्धों की हो रही चेकिंग
विजुअल पुलिसिंग के तहत चलाया जा रहा है विशेष अभियान, संदिग्धों की हो रही चेकिंग

विजुअल पुलिसिंग के तहत चलाया जा रहा है विशेष अभियान, संदिग्धों की हो रही चेकिंग

कोंडागांव, 23 नवम्बर (हि.स.)। अपराधों पर नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जिला कोण्डागांव के थाना कोण्डागांव, फरसगांव, केशकाल, माकड़ी एवं विश्रामपुरी के थाना क्षेत्रान्तर्गत् जितने भी दीगर प्रान्त से आकर घूम-घूमकर फेरी लगाने व उनके ठहरने के स्थान को चिन्हाकिंत किया जा रहा है। गरम कपड़े, प्लास्टिक सामान एवं अन्य सामानों की बिक्री कर निवास करने वाले मुसाफिरों का चेकिंग कर एसएस रोल जारी करने तथा थाना क्षेत्रों में निवासरत् किरायेदारों की चेकिंग करने हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी के द्वारा निर्देषित किया गया। विजुअल पुलिसिंग के तहत् चलाये गये विशेष अभियान के तहत सोमवार को मुसाफिरों, किरायेदारों व संदिग्धों की चेकिंग हेतु पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर जिला कोण्डागांव में दीगर प्रांत से आने वाले 79 मुसाफिरों व जिला में निवासरत् 756 किरायेदारों का चेकिंग किया गया है। थाना प्रभारियों को दर्ज किये गये मुसाफिरों का एसएस रोल व बीसी रोल जारी कर तस्दीक करने हेतु निर्देषित किया गया। कोण्डागांव पुलिस, आम जनता से अपील करती है कि क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तथा किरायेदारों की जानकारी नजदीकी थाना में अवश्य दें। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in