विक्रम बाजार में अतिक्रमण हटाने प्रशासन का बुलडोजर चला
विक्रम बाजार में अतिक्रमण हटाने प्रशासन का बुलडोजर चला

विक्रम बाजार में अतिक्रमण हटाने प्रशासन का बुलडोजर चला

कांकेर, 27 सितम्बर (हि.स.)। जिले के पखांजूर अंर्तगत ग्राम पंचायत भिंगीडर के आश्रित गांव पी व्ही 124 अविनाश नगर स्थित विक्रम बाजार में रविवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया । प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बाजार का शुभारंभ क्षेत्र के तत्कालीन सांसद विक्रम उसेंडी के हाथों किया गया था और इस बाजार का नाम भी उन्ही के नाम रख दिया गया था। कुछ दिन पूर्व ही ग्रामीणों ने इस बाजार में गांव के कुछ लोगों द्वारा जमीन बेचने और अतिक्रमण कराने की शिकायत प्रशासन को सौंपी थी। जिसके बाद रविवार को तहसीलदार पखांजूर और उनके दल ने खाली व निर्माणाधीन तीन दुकानों को तोड़ दिया। वर्तमान में इस अतिक्रमित बाजार में कई दुकाने बने है, जिसमें लोग अतिक्रमण कर रह रहे है। प्रशासन के द्वारा इस अतिक्रमित बाजार में कई दुकाने और घर बने है, जिनमें लोग रह रहे है, एसे में उन्हें खाली करने के लिए प्रशासन की ओर से नोटिस जारी करने की कार्यवाही शुरू की जा रही है। जिस बाजार का शुभारंभ क्षेत्र के सांसद विक्रम उसेंडी ने कभी किया था आज उसमें प्रशासन का बुलडोजर चल गया। कुछ दिन पूर्व ही इस बाजार में जमीन बेचने की शिकायत ग्रामवासियों ने तहसीलदार पखांजूर से की थी जिसके बाद प्रशासन की नजर इस अतिक्रमण की ओर गई। तहसीलदार पखांजूर ने बताया की ग्रामीणों की शिकायत के बाद उन्हें इस बाजार में अतिक्रमण के संबध में जानकारी मिली, जिस पर तीन निर्माणाधीन दुकानों से अतिक्रमण हटाया गया है। एक दुकान बनी हुई है, जिसें नोटीस देने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in