वारदात के पांच मिनट बाद कॉन्स्टेबल ने बदमाशों को दबोचा

वारदात के पांच मिनट बाद कॉन्स्टेबल ने बदमाशों को दबोचा

नई दिल्ली, 17 जून (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के मुखर्जी नगर इलाके में दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने वारदात के पांच मिनट में अकेले दम पर कार सवार तीन बदमाशों को बीच चौराहे पर पकड़ लिया। दिलचस्प यह कि कार सवार आरोपी तीनों बदमाशों ने कुछ मिनट पहले एक साइकिल सवार को लूटा लिया था। उस साइकिल सवार ने कॉन्स्टेबल से मदद मांगी। अचानक ही वह कार सामने से आती दिखाई दी। फुर्तीले कॉन्स्टेबल ने बिना डरे तीनों बदमाशों को चलती गाड़ी पर लटककर रोक लिया। डीसीपी ने बहादुरी पर शाबाशी दी है। डीसीपी विजयंता आर्या के मुताबिक, दरअसल हुआ यूं कि मुखर्जी नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल छोटू रोजाना की तरह मंगलवार शाम को करीब 4 बजे आउटर रिंग रोड में पेट्रोलिंग कर रहे थे। देर शाम को उन्हें एक साइकिल सवार ने मदद मांगी। उसने अपना नाम सुरेश गुप्ता बताया। कहा कि अभी अभी लाल रंग की वैगन कार सवार तीन बदमाशों ने उसे रोककर उससे मोबाइल, पर्स व अन्य सामान लूट लिया है। साइकिल सवार उस समय बहुत ही बदहवास हालत में था। कॉन्स्टेबल छोटू ने तुरंत थाना एरिया को उस वैगन कार और नंबर के बारे में सूचना फ्लैश कर दी। अचानक सामने से वही कार आती दिखाई दी। कॉन्स्टेबल छोटू उस कार की तरफ लपके। आरोपियों ने कार को बजाय रोकने के रफ्तार बढ़ानी चाही। छोटू ने करीब 100 मीटर तक कार के ड्राइवर साइड की खिड़की को पकड़ कर पीछा किया। शोर मचाते हुए कार की चलते में ही चाबी निकाल ली। कार का किंग्सवे कैंप चौक की लाल बत्ती पर जबरन रुकवा लिया। ट्रैफिक की आवाजाही के बीच कार वहीं रुक गई। तुरंत थाने के स्टाफ को सूचना भेजी। कुछ ही मिनट में थाने से स्टाफ पहुंचा। इसी दौरान वही साइकिल सवार सुरेश गुप्ता वहां पहुंच गया। उसने कार और आरोपियों को देखते ही पहचान लिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाशी में लूटा गया सारा सामान भी बरामद कर लिया। तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया। कार को जब्त कर लिया है। गिरफ्तार साहिल शालीमार बाग इलाके का है। पीतमपुरा के केंद्रीय विद्यालय में अपनी स्कूल वैन चलाता है। शालीमार बाग निवासी सुमित जिम में हेल्पर है। जब कि सौरभ एक मॉल में सेल्स बॉय की जॉब करता है। डीसीपी विजयंता आर्या ने कॉन्स्टेबल छोटू की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र की संतुति की है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in