वन विभाग की टीम पर फायरिंग, चार अरेस्ट

वन विभाग की टीम पर फायरिंग, चार अरेस्ट

वन विभाग की टीम पर फायरिंग, चार अरेस्ट ऊना, 24 फरवरी (हि.स.)। ऊना जिला की ग्राम पंचायत बुधान में वन माफिया के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि माफिया के कारिंदों ने वन विभाग की टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उक्त पांच आरोपियों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पांचों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं वन विभाग में टीम पर फायरिंग से डर का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी अनुसार बंगाणा मंडल के रेंज ऑफिसर ने बताया कि गत एक सप्ताह से जंगल में अवैध कटान की सूचना मिल रही थी। खैर माफिया को पकडऩे के लिए रोजाना नाकाबंदी की जाती थी, लेकिन माफिया किसी न किसी तरह से वन विभाग की टीम को चकमा देकर फरार हो जाते थे। विगत रात्रि एक बार फिर से वन काटुओं के जंगल में होने की सूचना मिली तो सुनियोजित ढंग से जंगल में दबिश देकर माफिया के कारिंदों का ट्राले में लकड़ी भरते हुए दबोचा गया। जिनसें खैर के 15 मौच्छे भी बरामद किए गए। शराब के नशे में धुत्त वनकाटुओं ने बंदूक निकालकर रेंज ऑफिसर व उनकी टीम पर तान दी ओर फायर कर दिए। गनीमत रही कि बंदूक में कारतूस ही नही थे और माफिया खोखले फायर ही करते रहे। वन विभाग की टीम ने वनकाटुओं से बंदूक व दो कारतूस भी कब्जे में लिए। बंगाणा थाना प्रभारी मनोज कौंडल ने कहा कि चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे एक बंदूक व दो जिंदा कारतूस पकड़े हैं। जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in