वन विभाग की छापेमारी में 1.637 घनमीटर फर्नीचर एवं चिरान जब्त
वन विभाग की छापेमारी में 1.637 घनमीटर फर्नीचर एवं चिरान जब्त

वन विभाग की छापेमारी में 1.637 घनमीटर फर्नीचर एवं चिरान जब्त

जगदलपुर, 10 नवम्बर (हि.स.)। जिले के ग्राम कलेपाल डोंगरिगुड़ा पारा के कुरसो पिता कन्हाई के घर बाड़ी में वन विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त की है । जब्त लकड़ी में सागौन 261 नग, साल 198 नग, बीजा 25 नग, कुल 484 नग 1.637 घनमीटर फर्नीचर एवं चिरान शामिल है । लकड़ी का बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 96 हजार रुपये आंका गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग उड़नदस्ता के दल ने मंगलवार की सुबह वनमंडलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं मुखबिर के सूचना पर सर्च वारंट की तमिल करते हुए छापामारी कार्यवाही की गई, जिसमें भारी मात्रा में सागौन, साल एवं बीजा लकड़ी को जब्त किया गया । इस कार्यवाही में जगदलपुर रेंजर देवेंद्र वर्मा, डिप्टी रेंजर बी.डी. मानिकपुरी, वनरक्षक कविता की उपस्थिति में की गई। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in