लोगों में सामाजिक दूरियों का पालन कराना पुलिस की जिम्मेवारी है: एसपी
लोगों में सामाजिक दूरियों का पालन कराना पुलिस की जिम्मेवारी है: एसपी

लोगों में सामाजिक दूरियों का पालन कराना पुलिस की जिम्मेवारी है: एसपी

देवघर , 19 जून (हि. स.)। देवघर के एसपी कार्यालय में आज एसपी पीयूष पांडे ने सभी थाना प्रभारी एसडीपीओ और इंस्पेक्टर के साथ क्राइम बैठक की । एसपी पीयूष पांडे ने कहा कि अपराध समीक्षा बैठक में देवघर जिले के तमाम थाना और प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि 5 साल पुराने लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करें । इसके अलावा कुर्की संबंधी केस को भी जल्द से जल्द निष्पादित करें इसके अलावा एसपी पीयूष पांडे वह कहा कि राज्य सरकार के द्वारा निर्देशित कपड़े और जूते की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है। जिसके बाद पुलिस की जॉब जिम्मेदारी रहेगी कि सामाजिक दूरी का उल्लंघन ना हो। इसके अलावा श्रावणी मेला को लेकर सरकार के द्वारा को स्पष्ट निर्देश नहीं है । लेकिन सरकार ने 30 जून तक मंदिर में श्रद्धालुओं के पूजा-पाठ पर रोक लगा रखी है । जिसके बाद देवघर पुलिस अपनी ओर से या व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है कि श्रद्धालुओं का जत्था मंदिर ना पहुंचे । और इन्हें मंदिर क्षेत्र में इकट्ठा नहीं होने दिया जाए । आगे सरकार 30 जून के बाद जो आदेश देगी उसका पालन किया जाएगा। एसपी ने कहा कि शहर में बढ़ रही लूट चिंताई और हत्याकांड को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं। पुलिस तत्पर है और ऐसी घटनाएं ना बढ़े इसके लिए लगातार पेट्रोलिंग कराई जा रही है। देवघर एसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी को यह सुनिश्चित करना है कि अपने-अपने क्षेत्र में सामाजिक दूरी का पालन कराया जाए । हिन्दुस्थान समाचार /सुनील कुमार / सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in