लॉकडाउन में जयपुर पुलिस हुई सख्त:बिना कारण ही घरों से वाहन लेकर निकलने वाले लोगों के चालान काट जब्त किए वाहन

लॉकडाउन में जयपुर पुलिस हुई सख्त:बिना कारण ही घरों से वाहन लेकर निकलने वाले लोगों के चालान काट जब्त किए वाहन

लॉकडाउन में जयपुर पुलिस हुई सख्त:बिना कारण ही घरों से वाहन लेकर निकलने वाले लोगों के चालान काट जब्त किए वाहन जयपुर,24 मार्च(हि.स.)। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन होने पर भी जयपुर चारदीवारी में सड़कों पर दुपहिया वाहन और गाड़ियां घूमती रहीं। इस बीच पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में बेरिक्रेटस लगाकर वाहन चालकों को रोका और उनकों घर पर रहने की अपील की। लेकिन शहर में घूमने वाले वाहन चालकों ने पुलिस से बचने के लिए कोई हॉस्पिटल तो कोई दवाई लेने जाने की बात करते दिखे। वहीं ऐसे भी वाहन चालक नजर आए जो यह कहते दिखे कि मैं किसी से मिलने जा रहा हूं। जिसके चलते पुलिसकर्मियों ने संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर व चेहरे पर मास्क नहीं होन पर चालान सहित गाडिया जब्त की गई। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन किया गया है। अब तक शहर में सडकों पर वाहन लेकर घूम रहे लोगों को पुलिस द्वारा समझाइश की जा चुकी है अब मंगलवार से शहर में जो लोग बिना कारण ही घरों से वाहन लेकर निकल रहे है उनके चालान सहित वाहन जब्त किए जा रहे है। अगर जरुरत पडी तो बुधवार से कानूनी कार्रवाई भी जाएगी। शहर के कई पॉश इलाके में लगे गेटों पर ताले जयपुर शहर के कई पॉश इलाकों सहित परकोटे में स्थित गली-मोहल्ला में लगे गेटों पर ताले लगा दिए गए है। यहां के लोग किसी को भी आने जाने नहीं दे रहे है और लोगों लोगों को पहले चेक कर रहे हैं और फिर आने दिया जा रहा है। अपनी कॉलोनी की सुरक्षा के लिए लोगों ने ये इंतजाम किया है। जरूरी सामान खरीदते दिखे लोग मंगलवार सुबह जयपुर की सड़कों पर सन्नाटा दिखा। शहर में दवा, दूध और जरूरी सामान की दुकानें खुली हैं। लोग खरीददारी करते हुए नजर आए। कई थाना पुलिस ने गांधीगिरी करते हुए लोगों को समझाइश की वहीं जयपुर पुलिस कमिश्ररेट के स्थित कई थाना पुलिस ने कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के चलते बिना काम घर से बाहर निकले लोगों को मंगलवार दोपहर तक गांधीगिरी के जरीए गुलाब का फूल देकर समझाइश की। फिर दोपहर बाद ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काट कर वाहन जब्त किए गए है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in