लॉकडाउन: जरूरत पड़ने पर घर पहुंचेगी दवा, प्रशासन ने की होम डिलीवरी की सुविधा

लॉकडाउन: जरूरत पड़ने पर घर पहुंचेगी दवा, प्रशासन ने की होम डिलीवरी की सुविधा

लॉकडाउन: जरूरत पड़ने पर घर पहुंचेगी दवा, प्रशासन ने की होम डिलीवरी की सुविधा इटावा, 30मार्च(हि.स.)। कोरोना संक्रमण के कारण देश में हुए लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने दवा का बहाना बनाकर घर से निकलने वाले लोगों के लिए भी वैकल्पिक तरीका खोज लिया है। लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर न निकले इसके लिए जिलाधिकारी ने जनपद के 46 दवा विक्रेताओं की सूची और फोन नम्बर सार्वजनिक किए है। जिलाधिकारी ने चिन्हित दवा विक्रेताओं को जरूरतमंद के घर पर दवा पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है। जिलाधिकारी जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश में 21 दिवसीय लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान लोग दवा की आवश्यकता पड़ने पर घर से निकलकर दवा की दुकान तक जा रहे है और दवा की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो पा रही है। इसे रोकने के लिए जनपद के 46 दवा विक्रेताओं को चिन्हित कर उनके नाम और फोन नम्बर की सूची सार्वजनिक की गई है। चिन्हित दवा विक्रेताओं के नम्बर पर फोन करने पर दवा विक्रेता लोगो के घरों तक दवा पहुंचाने का काम करेंगे जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहेगी और लोग अपने घरों में रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in