लेफ्ट आउट एनवाइसी वालंटियर ने लंबित मांगों को लेकर केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
लेफ्ट आउट एनवाइसी वालंटियर ने लंबित मांगों को लेकर केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

लेफ्ट आउट एनवाइसी वालंटियर ने लंबित मांगों को लेकर केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

कठुआ 22 जून (हि.स.)। लेफ्ट आउट एनवाइससी वालंटियर ने केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। जिला सचिवालय के समीप लेफ्ट आउट एनवाईसी एनवाइससी वालंटियर ने अपनी लंबित मांगों को लेकर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में पचास हजार नौकरियां देने की बात कर रही है, लेकिन पूरे जम्मू संभाग में एनवाईसी के 571 वालंटियर काम कर रहे हैं, जिन्हें अब निकाल दिया गया है, उन्हें भी सरकार पक्का करने में सक्षम नहीं है, तो पचास हजार नौकरियां युवाओं को कहां से दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 12 साल से एनवाईसी के तहत जिले में विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिसमें जिले की स्पोर्ट्स गतिविधियंा, सफाई अभियान, वन विभाग में पेड़ पौधे लगाना, सरकार द्वारा नई योजनाएं लागू की जाती हैं उन्हें लोगों तक पहुंचाने का काम भी एनवाईसी लेफ्ट आउट वालंटियर ही करते आऐ हैं, लेकिन पिछले 3 साल से उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि कई बार पीएमओ डॉ जितेंद्र सिंह और भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना से मिले अपनी मांगों को लेकर मिले हैं, लेकिन मात्र आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कई बार जम्मू और श्रीनगर सचिवालय के चक्कर काट चुकें हैं, लेकिन आज तक दरबदर ठोकरे खा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए केंद्र शासित प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उनके मसले को हल किया जाए, अन्यथा आने वाले दिनों में अपनी मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन का कड़ा रुख अपनाएंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in