लुधियाना : तीन किलो अफीम और लाखों की ड्रग मनी समेत दो गिरफ्तार

लुधियाना : तीन किलो अफीम और लाखों की ड्रग मनी समेत दो गिरफ्तार

-कारों की खरीद-फरोख्त और लक्कड़ कारोबार की आड़ में करते थे तस्करी मुकेश गौतम लुधियाना, 02 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश से लाकर लुधियाना के आसपास के इलाकों में अफीम सप्लाई करने के आरोप में स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम ने रविवार सुबह दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन आरोपितों से 3 किलो 100 ग्राम अफीम और 44 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की। पुलिस ने थाना एसटीएफ में आरोपितों के खिलाफ नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपित रमन धवन उर्फ रमन और नितिन खुराना निवासी ड्रीम लेन, छाबड़ा कालोनी के रहने वाले हैं। आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन के रिमांड पर लिया है। इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त आरोपित रमन कारों की खरीद-फरोख्त करता है और आरोपित नितिन खुराना प्लाइबुड और लक्कड़ का काम करता है। दोनों इसी की आड़ में अफीम तस्करी का धंधा करते हैं। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित अपने घर से क्रेटा कार में सवार होकर ग्राहकों को अफीम सप्लाई करने के लिए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर आरोपितों को थाना सदर के इलाके में गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपितों से उक्त सामान बरामद किया गया । आरोपितों ने शुरूआती पूछताछ के दौरान बताया कि वह उत्तर प्रदेश से किसी से सस्ते भाव पर अफीम लाकर सप्लाई करते थे। रिमांड के दौरान आरोपितों से उनके ग्राहकों और उनके सप्लायरों के बारे में पता लगाया जा रहा है। आरोपितों ने बताया कि वह खुद भी नशे के आदी हैं और पिछले काफी समय से अफीम तस्करी के धंधे से जुड़े हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.inNewsDetail?q=6b8a14fad02c89b2d624a77a857748ce

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in