लाॅकडाउन के मद्देनजर लाजिस्टिक टीम का निरीक्षण, जरूरी चीजों को उचित दाम पर ही बेंचें दुकानदार
लाॅकडाउन के मद्देनजर लाजिस्टिक टीम का निरीक्षण, जरूरी चीजों को उचित दाम पर ही बेंचें दुकानदार

लाॅकडाउन के मद्देनजर लाजिस्टिक टीम का निरीक्षण, जरूरी चीजों को उचित दाम पर ही बेंचें दुकानदार

कोरबा 21 सितम्बर ( हि.स.)। कोरोना वायरस के फैलाव से बदलते माहौल के बीच जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चावल-दाल जैसी राशन सामग्रियों और सब्जियों के दाम बढ़ने तथा उनकी कालाबाजारी एवं जमाखोरी की अपुष्ट खबरों को कलेक्टर किरण कौषल ने गम्भीरता से लिया है। उन्होंने किसी भी परिस्थिति में अति आवश्यक चीजों को, सामान्य दिनों के दामों से अधिक दाम पर नहीं बेचने की अपील दुकानदारों से की है। कलेक्टर के निर्देश पर लाक डाऊन के दौरान लोगों को उचित दामों पर जरूरी चीजें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की टीम द्वारा बाजाों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा थोक राशन विक्रेताओं से स्टाक और प्रचलित मूल्य की जानकारी ली जा रही है। कलेक्टर कौशल के निर्देश पर जमाखोरी, कालाबाजारी और जरूरी वस्तुओं के दाम नियंत्रण के लिए सजग रूप से लगातार निगरानी और कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ाई में सभी व्यापारियों से अपना सहयोग देने की अपील की है और राशन, सब्जियों आदि की कालाबाजारी तथा जमाखोरी नहीं करने को कहा है। श्रीमती कौशल ने सभी व्यापारियों और राशन दुकानों में उपलब्ध सामग्रियों का स्टाॅक निरीक्षण करने के निर्देश लाॅजिस्टिक फेसिलिटेशन टीम के प्रभारियों को दिये हैं। कलेक्टर ने तहसीलदारों एवं पटवारियों को निर्देशित किया है कि ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में आलू-प्याज, तेल, दाल, चावल, दूध, सब्जी, नमक आदि जरूरी चीजों के दाम नियंत्रित रखें। किसी भी दुकानदार द्वारा अधिक दाम में चीजों की बिक्री की सूचना मिलने पर संबंधित विक्रेता के विरूद्ध विधिसम्मत प्रकरण तैयार कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in