लाकडाउन में भूखों को खाना खिलाने की पुलिस ने ली जिम्मेवारी

लाकडाउन में भूखों को खाना खिलाने की पुलिस ने ली जिम्मेवारी

लाकडाउन में भूखों को खाना खिलाने की पुलिस ने ली जिम्मेवारी दरभंगा, 31 मार्च (हि.स.)। देश में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी 21 दिनों के लाकडाउन का असर ऐसे गरीबों पर सबसे ज्यादा पड़ा है, जो रोज कमाते और खाते रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से आज वे सभी घर में बैठने को विवश हैं। उनका काम-धंधा बंद है। कारणवश दरभंगा के फुटपाथों पर ऐसे लोगों की कतारें लगी है।इनमें कई फकीर हैं, जिन्हें अब कोई भीख देने वाला नहीं है, तो कई रिक्शा चालक हैं, जिनके रिक्शे पर बैठने को अभी कोई सवारी नहीं है। कुछ मजदूर भी हैं, जिनके पास कोई काम नहीं है। ऐसे में पुलिस ने स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से भोजन उपलब्ध करवाने की पहलकदमी की। जब वो भी नाकाफी साबित हुआ। तो मंगलवार से पुलिस ने अब शहर में इन्हें दोनों वक्त खाना खिलाने की जिम्मेदारी ले ली है। सिटी एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में इनकी खिदमत में पुलिस वाले लगे हुए हैं। इसी के तहत मंगलवार को शहर के बेंता सहायक थाना के थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा थाना परिसर में ही कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गयी। इसका उद्घाटन लोगो के बीच खाना परोस कर दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने किया। सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बेंता थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा बेहतरीन पहल किया गया। इसमे सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया है। सुबह तथा शाम, दोनो समय जरूरतमन्दों को भोजन करवाया जाएगा। आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है। श्री कुमार ने बताया कि यह सेवा तबतक जारी रहेगा, जबतक कि जरूरतमंद आते रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in