रोहिणी में आइसोलेशन सेंटर का उद्घाटन
रोहिणी में आइसोलेशन सेंटर का उद्घाटन

रोहिणी में आइसोलेशन सेंटर का उद्घाटन

नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता और प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने रविवार को रोहणी में जरूरी उपकरणों से लैस आइसोलेशन सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने रोहिणी के सेक्टर-13 आत्म वल्लभ विहार सोसायटी और सेक्टर- 14 मिलनसार अपार्टमेंट द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान उक्त सेंटर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम से पहले विजेंद्र गुप्ता और सिद्धार्थन ने रोहिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को सुना और जरूरतमंद लोगों को राशन किट, काढ़े के पैकेट, मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया। विधायक गुप्ता ने कहा कि आइसोलेशन सेंटर सोसायटियों ने हमारे आग्रह पर तैयार किए हैं। आत्म वल्लभ सोसायटी के आइसोलेशन सेंटर में 6 बेड की व्यवस्था की गई है। हर बेड पर ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था है। जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के जरिए डॉक्टरों को बुलाया जा सकेगा। यह काफी अच्छी बात है कि एक बार आग्रह करने पर ही सोसयटियां आगे आ रही हैं। रोहिणी क्षेत्र में अब तक 7 सोसायटियों में आइसोलेशन सेंटर शुरू हो चुके हैं, जबकि कई अन्य सोसायटियों में तैयारी चल रही है। इससे कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को और भी मजबूती मिल रही है। सोसायटी में आइसोलेशन सेंटर इसीलिए भी अहम है कि अगर कोई संक्रमित होता तो उन्हें घर जैसे माहौल में ही ट्रीटमेंट मिल पाएगा और वह जल्द ही ठीक हो सकेंगे। संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कहा कि इस पहल से सोसायटी के लोगों ने दिल्ली के अन्य लोगों को भी यह संदेश दिया है कि वो भी आगे आएं और जरूरतमंद लोगों की सहायता करें। इस तरह की पहल अन्य सोसायटी को भी करनी चाहिए, इससे कोरोना पीड़ित को अपने घर के नजदीक ही इलाज मिल पाएगा। दिल्ली के लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य के साथ सोसायटी के लोगों द्वारा की गई यह पहल बहुत ही सराहनीय है। इन आइसोलेशन सेंटर्स से उन लोगों को भी लाभ मिलेगा जिनके पास घरों में आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं हो सकती है। अस्पतालों पर बढ़ते बोझ को कम करने के लिए हाउसिंग सोसाइटी में आइसोलेशन सेंटर बनाने की पहल कोरोना से जंग में काफी कारगर हो सकती है। कोरोना जैसी महामारी से हम एकजुट होकर ही लड़ सकते हैं और जीत सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in