रोहिणी कोर्ट में लगी भीषण आग
रोहिणी कोर्ट में लगी भीषण आग

रोहिणी कोर्ट में लगी भीषण आग

नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। रोहिणी कोर्ट में गुरुवार सुबह तीसरी मंजिल पर आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की दस गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। शुरुआती जांच के बाद शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कोर्ट के रिकॉर्ड रूम में रखे दस्तावेज जल गए। मामले की छानबीन की जा रही है। हादसे के समय कोर्ट में लोगों की संख्या बेहद कम थी। पुलिस मामला दर्ज कर आग के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग बताया कि सुबह 9.41 बजे रोहिणी कोर्ट में आग लगने की सूचना मिली थी। आग कोर्ट परिसर में तीसरी मंजिल पर रूम नंबर-315 में लगी थी। यह कमरा कोर्ट का रिकॉर्ड रूम था। शुरूआत में धुंआ उठा बाद में कमरे से आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी। दमकल के करीब चालीस जवानों ने सुबह 11 बजे के आसपास आग पर काबू पा लिया। दोपहर बाद तक बिल्डिंग में कूलिंग का काम जारी था। कोर्ट में आग लगने की सूचना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई थी, पुलिस ने सभी को किसी तरह वहां से हटाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in