रोजमर्रा आम लोगों से जुड़े लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए कैंप का आयोजन
रोजमर्रा आम लोगों से जुड़े लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए कैंप का आयोजन

रोजमर्रा आम लोगों से जुड़े लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए कैंप का आयोजन

रायगढ़ 6 अगस्त (हि.स.) । जिला प्रशासन की मंशा है कि रोजमर्रा आम लोगों के संपर्क से जुड़े समूहों का ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो ताकि लोगों से डर और भय का माहौल खत्म करने में मदद मिल सके। इससे पहले सेलून संचालकों के कैम्प का लगभग विरोध हो गया था, लेकिन प्रशासन सभी ऐसे लोगों का कोरोना टेस्टिंग करने प्रतिबद्ध दिख रही है जो कई लोगों के संपर्क में आते रहते हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग आम लोगों के संपर्क से जुड़े सभी वर्गों के लोगों का कोरोना टेस्ट करवाएगी। सभी के लिए तिथि और समय निर्धारित कर लिया गया है। इस टेस्टिंग में पान ठेला वाले, सब्जी बेचने वाले, फेरी वाले, दूध डेयरी वाले, पुलिस, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी, पत्रकार सभी शामिल होंगे। स्वास्थ विभाग ने सभी समुदायों से काम से कम 100-100 लोगों के कोरोना टेस्ट किये जाने का लक्ष्य रखा है। सभी का टेस्ट पंजीरी प्लांट स्थित नगर निगम के ऑडीटोरियम में होगी। स्वास्थ विभाग के पत्र के अनुसार 06 अगस्त को – पान ठेला और सब्जी विक्रेताओं का, 07 अगस्त को – राशन दुकान वालों को, 08 अगस्त को – बैंक अधिकारी कर्मचारी का, 09 अगस्त को – पुलिस विभाग, 10 अगस्त को – नगर निगम अधिकारी एवं कर्मचारी, 11 अगस्त को मेडिकल स्टोर, 12 अगस्त को होटल रेस्टोरेंट के कर्मचारी, 13 अगस्त को दूधवाले, डेयरी वाले, 14 अगस्त को पत्रकार, 15 अगस्त को अखबार के हॉकर और दूसरे फेरी वाले, 16 अगस्त को ऑटो रिक्शावाले का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in