रुपये के लेनदेन में की गई थी शिवराज की हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

रुपये के लेनदेन में की गई थी शिवराज की हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

रुपये के लेनदेन में की गई थी शिवराज की हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार न्यायालय ने 14 दिन के रिमांड पर जिला जेल भेजा फर्रुखाबाद 26 फरवरी (हि.स.)। कम्पिल थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर शिवराज की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तमंचा, खोखा व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार हत्यारोपी को पुलिस ने न्यायालय मे पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को 14 दिन की रिमांड पर जिला जेल फतेहगढ़ भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम नगला नाजर के रहने बाले शिवराज सिंह ने गांव के ही गवरू पुत्र सरनाम सिंह यादव को एक लाख 40 हजार रुपये उधार दिये थे। जब शिवराज अपने पैसों का तकादा करता था, तो गवरू पैसे देने में आनाकानी करता था। इसी बात से गुस्साएं गवरू ने तमंचे से गोली मारकर शिवराज की हत्या कर दी थी। बताया गया कि इस घटना को 26 जनवरी 2020 को अंजाम दिया गया था। थानाध्यक्ष कंपिल देवेन्द्र गंगवार ने अपनी बहादुर टीम के साथ आरोपी गवरू को शिवारा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक 315 बोर का तमंचा एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने उसका डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष श्री गंगवार ने बताया कि हत्या के बाद दर्ज मुकदमें में तीन लोग झूठे फंस रहे थे। असली हत्यारे को दबोच लिया गया है। उसने घटना को कबूल भी किया है। जांच पड़ताल अभी जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in