राशन हेरा फेरी के मामले में कांग्रेस पार्षद पर दर्ज हुई एफआईआर
राशन हेरा फेरी के मामले में कांग्रेस पार्षद पर दर्ज हुई एफआईआर

राशन हेरा फेरी के मामले में कांग्रेस पार्षद पर दर्ज हुई एफआईआर

कांग्रेस ने अपने पार्षद को 06 वर्ष के लिए पार्टी से किया निष्कासित दंतेवाड़ा, 27 सितंबर (हि.स.)। जिले में राशन के चावल की हेराफेरी के मामले में संलिप्त ट्रांसपोर्ट एवं कांग्रेस से दंतेवाड़ा नगर पालिका परिषद में पार्षद मनोज मालवीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए इन तमाम आरोप लगने के बाद दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी से मनोज मालवीय को 06 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। श्री गौतम का कहना है कि इससे कांग्रेस की छवि धूमिल हुई है। सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के द्वारा गरीबों के राशन को इस प्रकार हेराफेरी करना बहुत बड़े अपराध की श्रेणी में आता है। कांग्रेस पार्टी की छवि बदनाम करने की कोशिश के कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेशपांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in