राशन वितरण में हेराफेरी, दुकान का अनुबंध रद्द
राशन वितरण में हेराफेरी, दुकान का अनुबंध रद्द

राशन वितरण में हेराफेरी, दुकान का अनुबंध रद्द

- घोरहा गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्रवाई फतेहपुर, 13 जून(हि.स)। विकास खण्ड देवमई के ग्राम घोरहा की सरकारी राशन की दुकान का अनुबंध राशन वितरण में हेराफेरी के आरोप में क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक ने दुकान का अनुबंध रद्द कर दिया है। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच के दौरान प्रथमदृष्टया राशन दुकादार को दोषी पाया गया है। विकास खंड देवमई के घोरहा ग्राम में सरकारी राशन की दुकान में वितरण के दौरान हेराफेरी किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों से की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक पवन सिंह ने घोरहा गांव जाकर घर-घर छानबीन की तो पता चला कि राशन दुकानदार ने कोविड-19 के चलते प्रति राशन कार्ड एक किलो चना जो पात्र कार्डधारकों को देना था, उसे नहीं दिया और हजम कर गया। ग्रामीणों ने जांच करने आए पूर्ति निरीक्षक देवमई पवन सिंह को बताया कि राशन दुकानदार ने चावल तो वितरित कर दिए किंतु चना किसी को भी नहीं दिया। जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर राशन दुकानदार अकील खान की दुकान का अनुबंध पूर्ति विभाग ने जांच रिपोर्ट के आधार पर रद्द कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अवनीश/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in