रायपुर:अपहरणकर्ता गिरफ्तार, जंगल से नाबालिग सुरक्षित बरामद
रायपुर:अपहरणकर्ता गिरफ्तार, जंगल से नाबालिग सुरक्षित बरामद

रायपुर:अपहरणकर्ता गिरफ्तार, जंगल से नाबालिग सुरक्षित बरामद

डीजीपी ने जवानों के नाम एक लाख रूपए नगद ईनाम दिए जाने का भी किया एलान रायपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में रैरूमा चौकी क्षेत्र से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से नाबालिग को सुरक्षित बचाए जाने पर डीजीपी ने पुलिस टीम को बधाई दी है। डीजीपी ने रेस्क्यू टीम में शामिल जवानों और अधिकारियों को आरोपितों को हिरासत में लिए जाने को लेकर विशेष शुभकामनाएं भी दी है। रायपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में डीजीपी डीएम अवस्थी ने अभियान में शामिल जवानों के नाम एक लाख रुपए नगद ईनाम दिए जाने का भी एलान किया है। 12 घंटे के अन्दर रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में अगवा किए गए नाबालिग बच्चे को सुरक्षित बचाए जाने पर डीजीपी ने खुशी जाहिर की है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार की रात पत्थलगांव के नजदीक के रैरूमा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ढोली गांव से एक 12 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया था। अपहरणकर्ताओं ने 5 लाख की फिरौती मांगी थी। जानकारी के मुताबिक तीनो आरोपित रायगढ़ के धौराभांटा, तमनार क्षेत्र के निवासी है। बच्चे का अपहरण कर धौराभांटा के समीप कोइलार भद्रा जंगल में सायकल से घूम रहे थे कि पुलिस के चपेट में आ गए।आरोपितों के नाम विकास, अरुण और परमेश्वर बताया जा रहा है। पत्रकारों को डीजीपी ने बताया कि निश्चित रूप से 12 घंटे पुलिस के लिए अग्नि परीक्षा की तरह साबित हुआ। हमारी प्राथमिकता बच्चे को सुरक्षित बचाना था और हमारी पुलिस अभियान में कामयाब भी हुई। कुशल रणनीति के तहत ना केवल बच्चे को बचाया गया। बल्कि दोषी नकाबपोश और अपहरणकर्ताओं की रणनीति को अंजाम तक पहुंचाने वाले मास्टर माइन्ड को भी पकड़ा गया। डीजीपी डीएम अवस्थी पूरे अभियान के सकुशल अंजाम तक पहुंचाए जाने पर रायगढ़ पुलिस कप्तान संतोष सिंह को भी बधाई दी। रायगढ़ पुलिस टीम की सफलता पर बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ने भी बधाई दी है। रेंज पुलिस महानिरीक्षक काबरा ने रेस्क्यू टीम की बड़ी सफलता पर 30 हजार रूपए नगद ईनाम दिए जाने का एलान किया है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in