रायगढ़  जिंदल प्रबंधन के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन के लिए अनुमति लेने युवा पहुंचे कलेक्ट्रेट
रायगढ़ जिंदल प्रबंधन के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन के लिए अनुमति लेने युवा पहुंचे कलेक्ट्रेट

रायगढ़ : जिंदल प्रबंधन के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन के लिए अनुमति लेने युवा पहुंचे कलेक्ट्रेट

रायगढ़ 19 जनवरी (हि.स.) । जिंदल प्रबंधन द्वारा ग्राम धनागर के ग्रामीणों ने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए आंदोलन का शंखनाद कर दिया है । 21 जनवरी से जिंदल प्रबंधन के खिलाफ सीमेंट प्लांट कोसम पाली में धरने पर बैठने का मन बना लिया है। धरना प्रदर्शन के लिए अनुमति लेने धनागर गांव के युवा कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। धनागर गांव के युवाओं ने बताया कि जिंदल कंपनी ने गांव में रोजगार देने की शर्त पर जमीन की खरीद की थी, परंतु आज तक प्रभावित ग्रामीणों को रोजगार नहीं दिया गया है, रोजगार की मांग को लेकर पूर्व में भी ग्रामीण हड़ताल कर अपनी बात रखने का प्रयास किए थे परंतु जिंदल प्रबंधन द्वारा जल्द नौकरी प्रदाय करने का झूठा आश्वासन देकर ग्रामीणों के आंदोलन को समाप्त कर दिया गया था।परंतु आज 1 साल से अधिक समय बीतने के बाद भी जिंदल प्रबंधन ने ग्रामीणों को नौकरी देना जरूरी नहीं समझा, शासन-प्रशासन के नियमों का उल्लंघन करता जिंदल प्रबंधन ग्रामीणों से धोखाधड़ी कर रहा है। सभी ग्रामीणों को भू अर्जन के पश्चात जिंदल प्रबंधन को नौकरी देनी थी, परंतु आज तक युवा रोजगार की तलाश में जिंदल प्रबंधन के वादे पर बैठे हैं परंतु अब ग्रामीण आंदोलन होना चाहते हैं और किसी भी कीमत में अपनी मांग पूरी नहीं होने तक धरना आंदोलन समाप्त नहीं करने की बात कह रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in