रामाराम में अज्ञात बीमारी से बकरियों की मौत का सिलसिला जारी
रामाराम में अज्ञात बीमारी से बकरियों की मौत का सिलसिला जारी

रामाराम में अज्ञात बीमारी से बकरियों की मौत का सिलसिला जारी

सुकमा, 17 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के रामाराम ग्राम पंचायत में विगत एक महीने से अज्ञात बीमारी की चपेट में कई बकरियों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को भी ग्राम के अलग-अलग घरों में चार बकरे मृत पाये गये हैं। इधर पशुधन विभाग ने कलेक्टर विनित नंदनवार को सौंपे अपने जांच प्रतिवेदन में बकरों की मौत से इंकार किया है। वहीं ठीक इसके विपरीत ग्राम रामाराम की जमीनी हकीकत जांच प्रतिवेदन से पूरी तरह अलग है। ग्राम रामाराम में संक्रमण के चलते बकरियों की मौत हो रही है और कई बकरे अब भी बीमार हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामाराम के सरंपच पति रामसिंग मरकाम के घर में 25 बकरियां थी, इनमें से 16 बकरियां अब तक मर चुकी है। योजना के अंतर्गत रामसिंग को 05 बकरियां एवं एक बकरा महीने भर पहले ही दिया गया था, इसके बाद से ही घर में पहले से मौजूद बकरियां एक-एक कर मरने लगे हैं। वही सरकार से मुफ्त में मिले 06 में से 04 बकरियां मर चुकी हैं। रामसिंग के यहां अब केवल 09 बकरियां जिंदा हैं, इनमें से कुछ बीमार भी हैं। हालांकि वेटनरी विभाग ने बचे हुये सभी मवेशियों को दवा देकर इंजेक्शन लगाया है। रामाराम के ही मुचाकी भीमा के घर में अब तक 05 बकरियां मर चुकी हैं, वहीं कई बकरियां सर्दी खांसी से संक्रमित नजर आये हैं। वेटनरी टीम ने यहां भी इलाज किया है, किंतु संक्रमण का असर अभी भी देखने को मिल रहा है। इसी तरह कलमू दुला के घर में गुरुवार को भी दो बकरे मृत पाए गये। इससे पहले भी इनके यहां 06 बकरों की मौत हो चुकी है। इस तरह दुला के घर में अब तक 08 बकरियां मर चुकी हैं। ग्राम के ही बेकोगंगा की 02 बकरियों की मौत गुरुवार सुबह हुई है वहीं कुछ दिन पहले 02 बकरियां मर चुकी हैं , बची हुई कई बकरियां बीमार हैं। रामाराम निवासी महबूब खान की 02 बकरियां एव अर्जुन वेको की 01बकरी की मौत हो चुकी है, जबकि कई बकरियां अब भी बीमार हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महिने भर पहले सरकारी योजनान्तर्गत ग्रामीणों को मुफ्त में बकरे प्रदाय किये गये थे, उसके बाद से ही बकरियों में संक्रमण फैलता चला गया और कई दर्जन बकरे-बकरियां बीते एक माह में मर चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in