रामपुर में बस और बोलेरो की भिड़न्त में शुगर मिल के पांच कर्मचारियों की मौत

रामपुर में बस और बोलेरो की भिड़न्त में शुगर मिल के पांच कर्मचारियों की मौत

रामपुर में बस और बोलेरो की भिड़न्त में शुगर मिल के पांच कर्मचारियों की मौत - घायल चार कर्मचारियों को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, पहुंचे डीएम रामपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। जनपद के शाहबाद ढाकिया रोड पर बुधवार को बस और बोलेरो की टक्कर हो गयी। बोलरो सवार राणा शुगर मिल के पांच कर्मचारियों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक, रोजाना की तरह राणा शुगर मिल के कर्मचारियों को लेकर बोलेरो ढकिया की ओर से मिल जा रही थी। बन्दार गांव के पास सामने से आयी तेज रफ्तार बस बोलेरो से टकरा गई। इस हादसे में बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। साथ ही उसमें सवार शुगर मिल के सहायक केन मैनेजर मुकेश, सुपरवाइजर हरबीर, शिवचरन, अमित योदवीर और बोलेरो चालक डिग्गू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि अमित, इमरान, अंकुश और वीरेश गंभीर रुप घायल हो गये। बस में सवार कुछ यात्री मामूली चुटहिल हुए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो में सवार सभी घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार और पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराये जाने के निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिए है। डीएम ने बताया कि पुलिस ने मृतकों की पहचान करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बस में सवार सभी बाराती थी। प्रथमदृष्टया बस के चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा होना बताया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in