राज्‍यसभा निर्वाचनः विशेष पर्यवेक्षक ने लिया मतदान स्‍थल का जायजा
राज्‍यसभा निर्वाचनः विशेष पर्यवेक्षक ने लिया मतदान स्‍थल का जायजा

राज्‍यसभा निर्वाचनः विशेष पर्यवेक्षक ने लिया मतदान स्‍थल का जायजा

भोपाल, 17 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश द्विवार्षिक राज्यसभा निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष पर्यवेक्षक, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं केरल के अपर मुख्य सचिव टीआर मीना ने बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राज्यसभा के लिए रिटर्निग ऑफिसर एपी सिंह के साथ भोपाल में विधानसभा भवन स्थित राज्यसभा निर्वाचन हेतु तैयार किये गए मतदान स्थल का निरीक्षण किया एवं मतदान हेतु की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एपी सिंह ने मतदान के दौरान निर्वाचकों तथा निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बद्ध अमले के लिए नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु की जा रही तैयारियों से भी विशेष पर्यवेक्षक को विस्तार से अवगत कराया । पर्यवेक्षक मीना द्वारा 19 जून को होने वाले राज्यसभा मतदान के लिए की गई तैयारियों की सराहना करते हुए संतोष व्यक्त किया गया । इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार तोमर, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला सहित राज्यसभा निर्वाचन प्रक्रिया से संबद्ध अधिकारी भी मौजूद थे । हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in