राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020- सूरजपुर जिले को राज्य स्तर पर दो श्रेणियों में पुरस्कार
राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020- सूरजपुर जिले को राज्य स्तर पर दो श्रेणियों में पुरस्कार

राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020- सूरजपुर जिले को राज्य स्तर पर दो श्रेणियों में पुरस्कार

ग्राम पंचायत केशवनगर को ‘‘उत्कृष्ट बायो गैस संयंत्र‘‘ एवं ‘‘ग्रामीण स्वच्छता के संबंध में नवाचार सुझाव’’ हेतु ग्राम पंचायत पतरापाली द्वितीय पुरस्कार सूरजपुर, 19 नवम्बर (हि.स. )। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 का वितरण वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव के द्वारा किया गया। इन पुरस्कारों में जिले को राज्य स्तर पर दो श्रेणियों में पुरस्कार मिला, जिसमें जिले के जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत केशवनगर को ‘‘उत्कृष्ट बायो गैस संयंत्र‘‘ हेतु राज्य में द्वितीय पुरस्कार के रुप में राशि 21000 रुपये एवं ‘‘ग्रामीण स्वच्छता के संबंध में नवाचार सुझाव’’ हेतु ज.पं. रामनुजनगर के ग्राम पंचायत पतरापाली निवासी श्रीमती रीनू दुबे को द्वितीय पुरस्कार स्वरुप 11000 रूपये से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार की राशि संबंधितों के खाते में राज्य से हस्तांतरित किया गया है। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंहदेव ने केशवनगर की सरपंच श्रीमती सोना सिंह एवं पतरापाली निवासी श्रीमती रीनू दुबे को बधाई देते हुए आगे की रणनीति के संबंध में वर्चुअल चर्चा की और भविष्य में अच्छा कार्य करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना भी की है। इस अवसर पर कलेक्टर रणबीर शर्मा विडियों कांफ्रेस माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं के साथ उपस्थित रहे, जिनके द्वारा कार्यक्रम के समाप्ति पश्चात् पुरस्कृत विजेताओं को श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। हिदुस्थान समाचार/विक्की-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in