राज्य सरकार के कार्याें व उपलब्धियों का आईना है छायाचित्र प्रदर्शनी
राज्य सरकार के कार्याें व उपलब्धियों का आईना है छायाचित्र प्रदर्शनी

राज्य सरकार के कार्याें व उपलब्धियों का आईना है छायाचित्र प्रदर्शनी

जनसंपर्क विभाग का आयोजन, आज होगा समापन धमतरी,17 दिसंबर ( हि. स.)मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के दो वर्षों का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला मुख्यालय में दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ 17 दिसंबर को सिहावा विधायक डा लक्ष्मी ध्रुव तथा महापौर विजय देवांगन ने किया। प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र आमजनता के अवलोकनार्थ लगाए गए हैं। यहां योजनाओं पर आधारित पुस्तिका, ब्रोशर आदि निश्शुल्क वितरित किए जा रहे हैं। घड़ी चौक के समीप स्थित मकई गार्डन में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे धमतरी के पूर्व विधायक हर्षद मेहता ने कहा कि यह प्रदेश सरकार के कार्यों एवं उपलब्धियों का आइना है। जिसमें सफलतापूर्वक दो वर्षों की प्रमुख योजनाओं को प्रतिबिंबित किया गया है। किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, बिजली बिल हाफ, सुराजी गांव योजना (नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी) जैसी कई योजनाएं दो साल के अल्पकाल में निर्बाध रूप से संचालित हो रही हैं, जिसे प्रदेश सरकार ने संभव कर दिखाया है। मनप्रीत ने कहा कि सरकार की योजनाओं की मौलिक जानकारी मिली। ब्राह्मणपारा वार्ड निवासी काजल नारवानी ने बताया कि यहां शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल वैन की जानकारी मिली। जगदलपुर की लीलेश्वरी श्रीवास ने कहा कि सरकार के कामकाज को आकर्षक चित्रों के माध्यम से संक्षिप्त में दर्शाया गया है। धनेश व ओमेश्वरी मांडले ने प्रदर्शनी को सराहा। जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में स्थानीय मकई गार्डन में दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी अवलोकनार्थ आयोजित की गई है। प्रदर्शनी का समापन शुक्रवार 18 दिसंबर की शाम को होगा। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in