राज्य शिक्षा सेवा में संविलियन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
राज्य शिक्षा सेवा में संविलियन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

राज्य शिक्षा सेवा में संविलियन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

नरसिंहपुर, 17 जून (हि.स.)। जिले में अनुकम्पा नियुक्ति द्वारा अध्यापक संवर्ग में शामिल शिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग में संविलियन न होने से परेशान हैं। लगभग सभी अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों को राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग के अंतर्गत प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक संवर्ग में शामिल किया जा चुका है, लेकिन जो शिक्षक अनुकम्पा नियुक्ति से विभाग में आये हैं, उन्हें 1 वर्ष से अधिक समय बाद भी माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षक नहीं बनाया जा सका है। बुधवार को अनुकम्पा नियुक्ति वाले शिक्षकों ने इसी मांग को लेकर अध्यापक नेता विवेक मिश्रा के साथ अलग अलग जिला सीईओ कमलेश कुमार भार्गव एवं डीईओ अरुण इंग्ले से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा एवं जल्द अन्य शिक्षकों की भांति राज्य शिक्षा सेवा में संविलियन कर आदेश जारी करने की बात कही। ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि हम लोगों की अनुकम्पा नियुक्ति के माध्यम से संविदा शाला शिक्षक वर्ग 2, वर्ग 3 में हुई थी एवं हम सभी का नियमानुसार अध्यापक संवर्ग में संविलियन भी परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने के उपरांत नियमानुसार हो चुका है । स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग में संविलियन हेतु हम सभी की फाइलें समस्त जरूरी दस्तावेजों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा है परंतु लंबा अरसा बीत जाने के बावजूद भी हम लोगों के राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग में संविलियन के आदेश अभी तक जारी नहीं हुए है जिसके चलते हम लोग अन्य शिक्षकों की तरह 7 वें वेतनमान के लाभ से वंचित है। ज्ञापन में स्पष्ट तौर पर उल्लेखित किया गया है प्रदेश के अन्य जिलों में अनुकम्पा नियुक्ति वाले प्रकरण निराकृत हो चुके है, उसी आधार पर हम लोगो के भी प्रकरण निराकृत किये जाने की कृपा करें । इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ, डीईओ ने उपस्थित शिक्षकों को आश्वस्त किया गया है की जल्द आप सभी के प्रकरणों का निराकरण कर दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में सचिन लहरिया, देवेंद्र कौरव, राजेन्द्र सोनी, हेमंत पटेल, सतेंद्र भट्ट, रश्मि हरदेनिया, निशा गोस्वामी, राजेश जाट, मीनाक्षी गुप्ता, विनीता राजपूत, अजय नामदेव, प्रसन्न कौरव, दिनेश अहिरवार, माधुरी विश्वकर्मा, चंद्रप्रकाश ठाकुर, नैना मरैया, सुधीर वर्मा, अभिषेक पटैल, दीपक मुड़िया सहित अन्य उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in