राजस्व सचिव के प्रस्ताव को नकारा संघ ने, नौवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
राजस्व सचिव के प्रस्ताव को नकारा संघ ने, नौवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

राजस्व सचिव के प्रस्ताव को नकारा संघ ने, नौवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

दुर्ग, 22 दिसंबर (हि. स.) । विगत 9 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे राजस्व पटवारी संघ के द्वारा धरना स्थल पर मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पटवारी संघ के सभी पदाधिकारियों के द्वारा धरना स्थल पर ही मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। स्वर्गीय वोरा द्वारा संपूर्ण समाज प्रदेश एवं राष्ट्र हित एवं जनहित में किए गए कार्यों एवं उनकी जीवनी पर संघ के प्रदेश सचिव राजेश वंजारी द्वारा प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्त, ताराचंद मेश्राम, संदीप देशमुख, चिनमय अग्रवाल, नीलकमल सोनी, शत्रुघ्न मिश्रा, रूपनारायण दुबे, धार्मिक सुशील, सहित समस्त जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय हो कि राजस्व पटवारी संघ के बैनर तले प्रदेश के 5 हजार से ज्यादा पटवारियों के द्वारा अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर काम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। विगत 13 दिसंबर से संगठन के सभी पदाधिकारी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल पर है। पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण पूरे प्रदेश में राजस्व संबंधित सभी कार्य प्रभावित हुए हैं । राज्य शासन की ओर से राजस्व सचिव सुश्री रीता शांडिल्य के द्वारा संघ के प्रांत अध्यक्ष अश्वनी वर्मा से चर्चा का प्रयास किया गया है। परंतु प्रांत अध्यक्ष के द्वारा अकेले चर्चा किए जाने के प्रस्ताव को नकारते हुए संघ के नेतृत्व करता प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा किए जाने का आग्रह किया गया। प्रांत अध्यक्ष के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि संघ की मांग के पूर्व राज्य शासन को संपूर्ण वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया था। संघ के द्वारा हर मोर्चे पर जिम्मेदार व्यक्तियों के साथ आंदोलन के पूर्व चर्चा की गई थी। परंतु राज्य शासन के द्वारा संघ की एक भी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। परिणाम स्वरूप मजबूरी में संघ को आंदोलन की राह पर चलना पड़ा है । शासन के द्वारा मांग पूर्ण किए जाने के पश्चात ही राजस्व पटवारी संघ के द्वारा आंदोलन वापस लिया जाएगा। अन्यथा विगत 9 दिनों की तरह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। हिंदुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in