राजस्व पटवारी संघ की पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से शुरू, 9 सूत्रीय मांगो के समर्थन में लड़ रहे सड़क की लड़ाई
राजस्व पटवारी संघ की पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से शुरू, 9 सूत्रीय मांगो के समर्थन में लड़ रहे सड़क की लड़ाई

राजस्व पटवारी संघ की पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से शुरू, 9 सूत्रीय मांगो के समर्थन में लड़ रहे सड़क की लड़ाई

दुर्ग,14 दिसंबर (हि. स.)। राजस्व पटवारी संघ की प्रदेशस्तरीय अनिश्चित कालीन हड़ताल सोमवार से आरंभ हो गया हैं। प्रदेश के सभी 28 जिलों से 5000 से ज्यादा पटवारियों के हड़ताल में चले जाने के कारण राजस्व विभाग का कार्य ठप हो चुका है। 28 जिलों के जिला मुख्यालयों में राजस्व पटवारी संघ के बैनर तले पटवारियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि संघ के द्वारा 9 सूत्रीय मांगो को लेकर एक दिसम्बर को सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन के माध्यम से शांतिपूर्ण ढंग से शासन को ध्यानाकर्षण कराया गया था। तत्पशचात दो दिसम्बर से प्रदेश के समस्त पटवारी 13 दिसम्बर तक काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन कर कार्य किया जा रहा था। किंतु शासन के द्वारा पटवारियों के जायज मांगों को अनदेखा कर अड़ियल रवैया अपनाया जा रहा है। जिससे पटवारियों में शासन के प्रति रोष व्याप्त है। मांग पूरी नही होने के कारण पूरे प्रदेश के पटवारियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा। सभी 28 किलो के जिला मुख्यालय में पटवारियों के द्वारा राजस्व पटवारी संघ के बैनर तले एक जुट होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी गई है । आज दुर्ग जिले के तीनों तहसील के पटवारी भारी संख्या में उपस्थित होकर आन्दोलन की शुरुआत राष्ट्रगान एवम वंदेमातरम के साथ की गई । आज के आन्दोलन में प्रदेश सचिव राजेश वंजारी, महामंत्री नीलकमल सोनी, जिला अध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष चिनमय अग्रवाल, देशमुख ने पटवारी साथियो को सम्बोधित किया। तीनो तहसील के समस्त पटवारी साथी आंदोलन में शामिल होने से शासकीय कार्य प्रभावित होना चालू हो गया है। शासन एवम प्रशासन को बार बार अपनी समस्याओं से अवगत कराने के पश्चात भी अब तक किसी भी प्रकार से ध्यान नही दिया जाना शासन की उदासीनता का प्रतीक है। ऑन लाइन भुइयां कार्य विगत पांच वर्षों से शासन द्वारा बिना किसी संसाधन के संचालित कराया जा रहा हैं। जिससे आम भूमि स्वामी एवम कृषकों को जिला मुख्यालय में अपने भूमि सम्बंधित कार्य के लिऐ चक्कर लगाना पड़ रहा है। किसान भाइयों के इसी समस्याओं के निराकरण के लिये किसान हित के लिए वचनबद्ध सरकार से हम संसाधन की मांग करते है। जिससे राजस्व सम्बंधित कार्य के लिए किसानों को भटकना न पड़े। हिंदुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in