राजस्थान में दुगुनी रोडवेज बसें दौड़ाने का निर्णय
राजस्थान में दुगुनी रोडवेज बसें दौड़ाने का निर्णय

राजस्थान में दुगुनी रोडवेज बसें दौड़ाने का निर्णय

जयपुर, 19 जून (हि. स.)। राजस्थान रोडवेज 22 जून से राजस्थान के 844 मार्गों पर 1923 ट्रिप बसें संचालित करेगा। अभी रोडवेज बसें राज्य में 1 हजार से अधिक ट्रिप संचालित है। रोडवेज ने शुक्रवार को जोनल मैनेजरों व मुख्य प्रबंधकों के साथ 22 जून से संचालित की जाने वाली बसों के बारे में चर्चा की। रोडवेज के जनसंपर्क अधिकारी सुधीर भाटी ने बताया कि निजी अनुबंधित वाहनों और विभिन्न राज्यों में अभी बाधित बस सेवाओं को छोड़ दिया जाए तो यह केवल राजस्थान में चलने वाली सामान्य दिनों की बस सेवा का 40 प्रतिशत से अधिक है। रोडवेज प्रशासन ने पूर्व की भांति थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क तथा सैनेटाइजेशन सरीखे सुरक्षात्मक उपाय जारी रखने का निर्णय किया है। रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि मुसाफिरों द्वारा रोडवेज की बसों को प्राथमिकता दी जा रही है। रोडवेज प्रशासन भी मुसाफिरों के सफर को ध्यान में रखकर बसें चला रहा है। सुरक्षात्मक उपायों के कारण रोडवेज बसें अभी भी संक्रमणमुक्त हैं। रोडवेज में ऑनलाइन बुकिंग कराने पर 5 प्रतिशत कैशबेक दिया जा रहा है। संक्रमण को रोकने की वजह से आमजन द्वारा 40 प्रतिशत से ज्यादा ऑनलाईन बुकिंग की जा रही है। बसों में सबसे ज्यादा वृद्वि सीकर तथा भरतपुर जोन में की गई है। अब 22 जून से सभी जोन में बसों की संख्या दुगुनी या डेढ गुनी हो जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संंदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in