राजगढ़ क्षेत्र के चर्चित राजेन्द्र हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़ क्षेत्र के चर्चित राजेन्द्र हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार

जयपुर, 26 जून (हि.स.)। स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा चूरू जिले के राजगढ के चर्चित राजेन्द्र गढवाल हत्याकांड मामले में 15 हजार रुपये के इनामी आरोपित को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आंतकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) व स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) अनिल पालीवाल ने बताया कि विजेन्द्र कुमार धायल (21) निवासी गगोर, राजगढ जिला चूरू को शुक्रवार सिद्धमुख मोड़ राजगढ चुरू से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित से घटना में शामिल अन्य लोगों के संभावित छिपने के ठिकानों एवं घटना में प्रयुक्त किए गए हथियारों के बारे में पूछताछ की जा रही है। वहीं इस मामले में वांछित ईनामी अभियुक्त अनिल शर्मा व संदीप उर्फ पतंग, कपिल कुमार एवं हत्या में सहयोग एवं आरोपितों को फरारी के दौरान शरण देने वाला प्रदीप शर्मा व कृष्ण कुमार को पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि मृतक राजेन्द्र गडवाल राजगढ में मुख्य रूप से बस ऑपरेटर का काम करता था, साथ ही मोहल्ले में ही अवैध रूप से शराब बेचने का काम भी करता था। बदमाश कपिल एवं अनिल भी राजगढ में अंग्रेजी शराब के ठेके में पार्टनर थे और अवैध रूप से मोहल्ले में भी शराब बेचते थे, जिसको लेकर दोनो ही पक्षों में कई दिनों से तनातनी चल रही थी। 22 मई वाले दिन सुबह के वक्त मृतक राजेन्द्र गढवाल एवं उसके साथियों द्वारा कपिल और अनिल दोनो भाईयों के साथ मारपीट की थी, जिसका बदला लेने के लिये कपिल व अनिल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राजेन्द्र गढवाल व उसके पुत्र सुनील एवं उनके सहयोगी विनोद वाल्मिकी पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें राजेन्द्र गढवाल की मृत्यु हो गई व सुनील एवं विनोद वाल्मिकी गंभीर रूप से घायल हो गये। इस मामले की गम्भीरता को देखते 27 मई को जांच एसओजी को सुपुर्द की गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in