ये हैं भारत के सबसे पॉपुलर चायनीज ऐप, इन एप्स से करें रिप्लेस
ये हैं भारत के सबसे पॉपुलर चायनीज ऐप, इन एप्स से करें रिप्लेस

ये हैं भारत के सबसे पॉपुलर चायनीज ऐप, इन एप्स से करें रिप्लेस

नई दिल्ली,२६ जून(हि.स) कोरोना वायरस के बाद बने हालात और सीमा पर भारत चीन तनाव के बाद बॉयकॉट चीनी सामान का ट्रेंड जोरों पर है. लगातार चीनी एप्स, स्मार्टफोन और बहुत सारे चीनी सामानों का बहिष्कार हो रहा है। अगर आपने भी चीन का बहिष्कार करने के लिए अपने फोन से चीनी एप को हटा दिया है और आप इन एप के विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो नीचे डालें एक नज़र। Chinese app Non- Chinese app Tiktok Mitron app PUBG Mobile Fortline Shareit Files by google BeautyPlus Indian Selfie Camera CamScanner Adobe scan app UC Browser Chrome Helo ShareChat Paytm BHIM PUBG:पबजी पीसी को एक कोरियाई कंपनी पबजी कॉर्पोरेशन ने डेवलप किया है, लेकिन इस गेम के मोबाइल वर्जन को चीन में टेनसेंट ने डेवलप किया है। UC Browser: जैसा कि इसके नाम साफ है यह एक मोबाइल ब्राउजर है. इसे UCWeb ने बनाया है। यह अलीबाबा की कंपनी है. यह Google Chrome के बाद भारत के सबसे लोकप्रिय ब्राउजर में से एक है. इसकी जगह Chrome आप को यूज करें। Helo -यह एक सोशल नेटवर्किंग ऐप है जिसे TyteDance ने बनाया है. भारत मे इसके 40 लाख यूजर्स हैं। यह ऐप कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. ऐप की मदद से लोग अपनी भाषा में अपने रिश्तेदारों और दोस्तो से बात कर सकते हैं। हि.स/प्रज्ञा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in