यूकेडी ने धरना देकर बोर्ड परीक्षा स्थगित करने की मांग
यूकेडी ने धरना देकर बोर्ड परीक्षा स्थगित करने की मांग

यूकेडी ने धरना देकर बोर्ड परीक्षा स्थगित करने की मांग

देहरादून, 11 जून (हि.स.)। उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने बोर्ड परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर गुरुवार को पार्टी कार्यालय में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। पार्टी कार्यालय में महानगर अध्यक्ष विजय बोड़ाई के नेतृत्व में शरीरिक दूरी के साथ धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया था। पार्टी का कहना है कि महामारी का खतरा अब प्रदेश में लगातार काफी बढ़ रहा है। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1500 के पास पहुंच चुकी है। तमाम शहरों के कई इलाकों के साथ-साथ अब गांव भी जोखिम क्षेत्र बनाए गए है। इन हालातों में बोर्ड परीक्षा करना और खतरे से भरा है। इसलिए परीक्षा को तत्काल स्थगित किया जाए। नाम मात्र के सचिवालय और विधानसभा खुले हुए है फिर बच्चों को परीक्षा के कराने के लिए इनती बैचैनी क्यो है। कई बच्चें अपने घर से बाहर है उन्हें आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर अध्यक्ष विजय कुमार बौड़ाई ने राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कहा है कि उत्तराखंड क्रांति दल मांग करता है कि महामारी के कारण उत्पन्न विषम परिस्थिति में बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन के मध्यनजर जनहित में बोर्ड परीक्षाओं को शीघ्र स्थगित करने के निर्देश सरकार को दिया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in