मेदिनीनगर जेल में संविदा आधारित कक्षपाल के पद पर रखे जाएंगे भूतपूर्व सैनिक
मेदिनीनगर जेल में संविदा आधारित कक्षपाल के पद पर रखे जाएंगे भूतपूर्व सैनिक

मेदिनीनगर जेल में संविदा आधारित कक्षपाल के पद पर रखे जाएंगे भूतपूर्व सैनिक

मेदिनीनगर, 18 जून (हि.स.)। कोरोना वायरस से उत्पन्न विशेष परिस्थिति को लेकर मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में संविदा के आधार पर भूतपूर्व सैनिकों को कक्षपाल के पदों पर नियुक्ति की जानी है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि राज्य के काराओं में कक्षपाल के रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर भूतपूर्व सैनिकों की नियुक्ति साक्षात्कार के माध्यम से किया जाना है। इस पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र तीस जून तक केंद्रीय कारा मेदनीनगर में लिए जाएंगे। भूतपूर्व सैनिक किसी एक ही कारा कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से सभी वांछित कागजातों व अभिलेखों के साथ काराधीक्षक के समक्ष उपस्थित हो सकते हैं। यदि एक आरा कार्यालय में नियुक्ति हेतु अयोग्य पाये जाते हैं तो दूसरे कारा कार्यालय में अन्य दिवस को संविदा पर नियुक्ति हेतु उनकी उपस्थिति मान्य नहीं होगी। इस पद पर नियुक्ति होने वाले आवेदकों का उम्र 55 वर्षा से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं नियुक्ति में कम उम्र वाले भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी साथ ही इन नियुक्तियों में झारखंड वासियों को भी प्राथमिकता दिया जायेगा। वहीं वैसे भूतपूर्व सैनिक जो पूर्व में सैनिक अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी कार्य कर चुके हैं उन्हें उनके इच्छा अनुसार कारा अस्पताल में सेवा ली जा सकती है साथ ही ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर की जानकारी रखने वाले भूतपूर्व सैनिक को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in