मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना : संगठित एवं असंगठित कर्मकारों का होगा पंजीयन
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना : संगठित एवं असंगठित कर्मकारों का होगा पंजीयन

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना : संगठित एवं असंगठित कर्मकारों का होगा पंजीयन

भिलाईनगर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के प्रयासों से निगम क्षेत्र में जल्द ही मेडिकल मोबाइल यूनिट से स्वास्थ्य योजना का लाभ लोगों को दिया जाएगा। इसके लिए नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्रांतर्गत मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत असंगठित एवं संगठित कर्मकारों का पंजीयन शिविर का आयोजन 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक किया जा रहा है। मेडिकल मोबाइल यूनिट से संचालित होने वाले स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने के लिए असंगठित एवं संगठित कर्मकारो को पंजीयन कराना आवश्यक है। शिविर में पंजीयन का समय प्रातः 9 बजे से 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। शिविर में संगठित एवं असंगठित का पंजीयन कार्ड बनाया जाएगा, जिन्हें मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजना का लाभ मिलेगा। आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने इस संबंध में जोन आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि निगम के कर्मचारी पंजीयन कार्य में सहायक श्रमायुक्त के कर्मचारियों से समन्वय बनाकर पंजीयन कार्य में सहयोग करेंगे। निगम प्रशासन अपील करता है कि शिविर में निर्धारित समय में पहुंचकर योजना का अधिक से अधिक लाभ लें। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in