मुख्यमंत्री भूपेश के ओएसडी व पीएसओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव, मुख्यमंत्री ने खुद को किया अलग
मुख्यमंत्री भूपेश के ओएसडी व पीएसओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव, मुख्यमंत्री ने खुद को किया अलग

मुख्यमंत्री भूपेश के ओएसडी व पीएसओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव, मुख्यमंत्री ने खुद को किया अलग

रायपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। कोरोना संक्रमण की रफ़्तार छत्तीसगढ़ में बेकाबू हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आसपास भी अब कोरोना पहुंच गया है। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी और उनके पूरे परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, अब मुख्यमंत्री के ओएसडी व पीएसओ की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आ गयी है। मुख्यमंत्री के करीबियों के पॉज़िटिव होने के बाद प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। इधर मुख्यमंत्री ने अब खुद को एकांतवास कर लिया है। खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि वो चार दिन के लिए खुद को अलग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि उनके ओएसडी और पीएसओ की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आयी है। हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव है। लेकिन एहितियातन उन्होंने खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने प्रदेशवासियों को संकट की इस घडी में सतर्क रहने की सलाह दी है। हिन्दुस्थान समाचार / चंद्र नारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in