मुख्यमंत्री ने लालबाग में रखा झीरम शहीद स्मारक आधारशिला
मुख्यमंत्री ने लालबाग में रखा झीरम शहीद स्मारक आधारशिला

मुख्यमंत्री ने लालबाग में रखा झीरम शहीद स्मारक आधारशिला

562 करोड़ 77 लाख के 158 कार्यों का का किया लोकार्पण और 224 कार्यों का किया शिलान्यास जगदलपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा बुधवार को लालबाग में झीरम शहीद स्मारक की आधारशिला रखा गया। लालबाग में लगभग दो करोड़ की लागत से झीरम शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही यहां 560 करोड़ रुपये सेअधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास एवं सामग्री वितरण किया गया। इनमें 196 करोड़ 76 लाख रुपये से अधिक के 58 विकास कार्यों का लोकार्पण और 360 करोड़ 89 लाख रुपये से अधिक के 224 विकास कार्यों के भूमिपूजन के साथ ही 82235 हितग्राहियों को 512 लाख रुपये से अधिक के हितग्राहीमूलक सामग्री का वितरण शामिल है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दंतेवाड़ा के 161 करोड़ 60 लाख रुपये से अधिक के 140 विकास कार्यों का लोकार्पण और 107 करोड़ 32 लाख रुपये से अधिक के 125 कार्यों का भूमिपूजन किया। कांकेर जिले के 69 करोड़ 33 लाख रुपये से अधिक के 33 कार्य, कोंडागांव जिले के 35 करोड़ 72 लाख रुपये से अधिक के 18 कार्य, सुकमा जिले के 39 करोड़ 26 लाख रुपये से अधिक के 15 कार्य और नारायणपुर जिले के 04 करोड़ 39 लाख रुपये से अधिक के एक विकास कार्य का भूमिपूजन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in