मिशन ग्राउंड में इस साल लगेंगी 60 पटाखा दुकानें
मिशन ग्राउंड में इस साल लगेंगी 60 पटाखा दुकानें

मिशन ग्राउंड में इस साल लगेंगी 60 पटाखा दुकानें

धमतरी, 07 नवंबर ( हि. स.)। दीपावली पर्व को लेकर मिशन मैदान में तैयारी शुरु हो गई है। यहां नौ नवंबर से सभी तरह के पटाखा मिलना आरंभ हो जाएगा। पटाखा विक्रेता संघ ने कहा कि अवैध पटाखा बिक्री के चलते लाइसेंसधारी पटाखा विक्रेताओं को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसे ध्यान में रख इस बार प्रशासन द्वारा अवैध पटाखा बिक्री पर गंभीरता पूर्वक अकुंश लगाई जाए। जगमग रोशनी का पर्व दीपावली 14 नवंबर को मनाया जाएगा। दिवाली पर्व में काफी तादाद में पटाखे फोड़े जाते हैं। पर्व के समय पटाखों की बहुतायत में मांग को देखते हुए प्रतिवर्ष लाइसेंसी पटाखा व्यवसायियों के साथ ही साथ अस्थाई लाइसेंस लेकर शहर के कुछ लोग पटाखा दुकान लगाते हैं। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अस्थाई लाइसेंस के लिए लोगों ने आवेदन नहीं किया है। पिछले साल की तुलना में इस बार 30 दुकानें कम लग रही हैं। इस साल पर्व को सप्ताह भर ही शेष रह गया है। पटाखा विक्रेता संघ के अध्यक्ष सुखी कोटवानी, कोषाध्यक्ष राजकुमार हीरानी ने बताया कि इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कम संख्या में लोगों ने दुकान लगाने के लिए आवेदन किया है। अमूमन गणेश चतुर्थी पर्व के समय से दुकानदारों की दीपावली पर्व की खरीदारी शुरू हो जाती है। उसी समय कुछ रकम भी बड़े थोक व्यवसायियों को दे देते हैं। हर साल दीपावली पर्व के समीप सामान की डिलीवरी होती है। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण व्यवसायियों में संशय बना रहा कि दुकान खोलने की अनुमति मिलेगी कि नहीं। मिलेगी तो सामान बिकेगा कि नहीं, इसी कारण से इस बार कम संख्या में लोगों ने पटाखा दुकान खोलने के लिए आवेदन किया है। अवैध पटाखा बिक्री पर लगे अंकुश पटाखा विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष अफजल खान, सचिव प्रफुल्ल साहू ने कहा कि मिशन मैदान में पटाखा बाजार लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। नौ नवंबर से पटाखा बिक्री शुरू होगी। यहां 60 दुकानें लगेगी। इसमें सभी लाइसेंसधारी पटाखा विक्रेता होंगे। पिछले कुछ साल से शहर के रत्नाबांधा चौक, सिहावा चौक, रामबाग सहित अन्य स्थानों पर अवैध पटाखों की बिक्री होती है, इससे अधिकांश ग्राहक मिशन मैदान में लगे पटाखा बाजार तक नही पहुंच पाते हैं, ऐसे में बाजार में लाइसेंस लेकर पटाखा दुकान लगाने वाले व्यवसायियों को काफी नुकसान होता है। इसे ध्यान में रखकर संघ द्वारा अवैध पटाखा बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग जिला प्रशासन से की गई है। चीनी पटाखों पर पिछले साल से प्रतिबंध लगा हुआ है, इसलिए पटाखा बाजार में इसकी बिक्री नहीं हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in