मास्क मांगने गए तकनीकी कर्मचारी से कैशियर ने की मारपीट
मास्क मांगने गए तकनीकी कर्मचारी से कैशियर ने की मारपीट

मास्क मांगने गए तकनीकी कर्मचारी से कैशियर ने की मारपीट

मास्क मांगने गए तकनीकी कर्मचारी से कैशियर ने की मारपीट -शिकायत पर विभाग ने किया निलंबित श्रीगंगानगर, 26 मार्च (हि.स.)। जिले की रायसिंहनगर तहसील में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क मांगने गए विभाग के कर्मचारी से कैशियर ने मारपीट कर डाली। कर्मचारी की शिकायत पर उच्च अधिकारियों ने आरोपी कैशियर को निलंबित कर दिया। पीडि़त कर्मचारी ने पुलिस कार्रवाई के लिए थाने में परिवाद भी दिया है। घटनाक्रम बुधवार शाम का है। जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग का तकनीकी कर्मचारी हरीश कुमार बुधवार दोपहर बाद सहायक अभियंता कार्यालय में बैठे कैशियर रामदेव कुमार से मास्क लेने के लिए पहुंचा था। अन्य कर्मचारी भी मास्क ले रहे थे। उसकी बारी आई तो कैशियर ने उसे मना कर दिया। कारण पूछने पर कैशियर ने बताया कि वह सिटी जेईएन से मास्क सकता है। इस पर हरीश ने कहा कि सरकार ने कोरोना संक्रमण के वायरस से बचाव के लिए विभाग को बजट दिया है तो वह किस आधार पर उसे इंकार कर रहा है? इस पर रामदेव और हरीश में कहासुनी हो गई। बाद में गुस्साए रामदेव ने हरीश से मारपीट कर डाली। हरीश ने घटना का वीडियो बनाते हुए उसे चेताया भी कि वह इसकी शिकायत अधिकारियों से करेगा। इसके बावजूद रामदेव ने उससे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। बाद में पीडि़त ने पुलिस थाने में कार्रवाई के लिए परिवाद दिया। विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की। देर शाम को गंगानगर एसई जीएस पन्नू ने आरोपी रामदेव कुमार को निलंबित कर दिया। निलंबन काल में उसका मुख्यालय गजसिंहपुर रखा गया है। हिन्दुस्तान समाचार/अनिल/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in