मानसून नजदीक: डूबतों को बचाने के लिए एसडीआरएफ के जवान जुटे अभ्यास में

मानसून नजदीक: डूबतों को बचाने के लिए एसडीआरएफ के जवान जुटे अभ्यास में
मानसून नजदीक: डूबतों को बचाने के लिए एसडीआरएफ के जवान जुटे अभ्यास में

जोधपुर, 17 जून (हि.स.)। शहर के सुरपुरा बांध में इन दिनों राज्य आपदा प्रतिसाद बल राजस्थान (एसडीआरएफ) जोधपुर की टीम अभ्यास में जुटी है। नौ जून से अभ्यास शुरू किया जो 23 जून तक जारी रहेगा। करीब 100 जवान सुरपुरा बांध में अभ्यास कर रहे है जिन्हें गहरे पानी में फंसे व्यक्ति को बचाने, नाव का संचालन करने, डिप ड्राइविंग आदि का अभ्यास करवाया जा रहा है। एसडीआरएफ जोधपुर के कम्पनी कमांडर गुलाबाराम ने बताया कि एसडीआरएफ के कमांडर तेजराजसिंह खरोडिया के निर्देशानुसार मानसून को देखते हुए अभ्यास करवाया जा रहा है। सभी संभाग मुख्यालयों पर एक-एक टीम तैनात है। उन्होंने बताया कि 2016 में एसडीआरएफ का गठन हुआ। गत वर्ष मानसून के दौरान चलती नदियों व पानी में फंसे करीब पांच हजार लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने बचाने का काम किया। अब मानसून आने को है। ऐसे में ये जवान अभ्यास कर रहे है और दूसरे लोगों को भी तैराकी के पे्ररित कर रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in