माझेरहाट फ्लाईओवर के पुनर्निर्माण का काम शुरू
माझेरहाट फ्लाईओवर के पुनर्निर्माण का काम शुरू

माझेरहाट फ्लाईओवर के पुनर्निर्माण का काम शुरू

कोलकाता, 03 जून (हि. स.)। लॉक डाउन शिथिल होने के तुरंत बाद राजधानी कोलकाता के बहुचर्चित माझेरहाट फ्लाईओवर के निर्माण का काम शुरू हो गया है। साल 2018 के चार सितंबर को यह फ्लाईओवर धराशाई हो गया था। उसके बाद राज्य सरकार ने इसे तोड़कर नए सिरे से बनाने का निर्णय लिया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि एक साल के अंदर फ्लाईओवर का निर्माण काम पूरा हो जाएगा। लेकिन महामारी फैलने के बाद सब जगह काम बंद कर देना पड़ा था। अब जबकि लॉक डाउन खत्म हुआ है तो एक बार फिर इसे बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। बताया गया है कि इसके अधिकतर हिस्से को बना लिया गया है। केवल रेलवे ट्रैक के ऊपर से 80 मीटर का हिस्सा गुजरता है जिसका निर्माण का काम बाकी है। जल्द ही उसे भी पूरा कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस फ्लाईओवर के धराशाई होने के बाद ममता बनर्जी की सरकार चौतरफा निन्दा में घिर गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in