महिला स्वयं सहायता समूह को मिली बच्चो की ड्रेस सिलाई की जिम्मेदारी
महिला स्वयं सहायता समूह को मिली बच्चो की ड्रेस सिलाई की जिम्मेदारी

महिला स्वयं सहायता समूह को मिली बच्चो की ड्रेस सिलाई की जिम्मेदारी

बागपत, 17 जून (हि.स.)। जिला अधिकारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक बैठक आयोजित की। नए शैक्षिक सत्र को लेकर यह बैठक आयोजित की गई जिसमें स्कूली बच्चों को दी जाने वाली सरकारी सहायताओं के बारे में विचार विमर्श किया गया और उनको स्कूल यूनिफॉर्म वितरण करने की तैयारियों की गई। बुधवार को शिक्षा से संबंधित जनपद स्तरीय समिति के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने निर्देशित किया है कि बागपत जनपद के अंदर उच्च गुणवत्ता युक्त यूनिफॉर्म उपलब्ध कराया जाना है। निशुल्क यूनिफार्म का वितरण किए जाने को लेकर उन्होंने अच्छी क्वालिटी का कपड़ा खरीदने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कहा है कि जो भी कपड़ा खरीदा जाएगा उसका यूनिफॉर्म शैंपीलिंग कार्यालय में अवश्य रखा जाए। इसके साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति कपड़े धोने के साबुन से सेंपल को धुलवाकर उसकी गुणवत्ता से संतुष्ट होने के बाद ही सेंपल का अनुमोदित करेगी। निशुल्क यूनिफॉर्म की सिलाई के लिए प्रत्येक बच्चे का नाप लिया जाएगा और साथ ही उसका विवरण अभिलेख के रूप में विद्यालय में भी उपलब्ध रहेगा। जिलाधिकारी ने निशुल्क यूनिफार्म की सिलाई के लिए क्षेत्र में उपलब्ध स्वयं सहायता समूह, महिला समूह, स्थानीय दर्जी की सेवाएं लेने के लिए कहा है जिला अधिकारी ने बैठक में मौजूद बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि पूर्ण रूप से यह यूनिफॉर्म निशुल्क वितरण की व्यवस्था जनपद स्तर से सुनिश्चित की जाएगी। जिसके लिए बीएसए उत्तरदायित्व होंगे। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, मुख्य विकास अधिकारी पीसी जयसवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमदेव सिंग, बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ सचिन त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in