महिला समूह को दिया जा रहा है मशरुम का प्रशिक्षण
महिला समूह को दिया जा रहा है मशरुम का प्रशिक्षण

महिला समूह को दिया जा रहा है मशरुम का प्रशिक्षण

धमतरी,1 सितंबर ( हि. स.)। जिला प्रशासन के निर्दशानुसार कृषि विज्ञान केन्द्र, धमतरी के मार्गदर्शन द्वारा धमतरी जिले के ग्राम परसतराई एवं भेंडरा में नवनिर्मित मशरुम इकाई के माध्यम से महिलाओं को मशरूम बीज एवं मशरुम उत्पादन तकनीकश्श् पर प्रशिक्षण गत दो माह से दिया जा रहा है । इस प्रशिक्षण के तहत् कृषि मित्र, पशु सखी एवं अन्य सदस्याें को दक्ष प्रशिक्षक के रुप में मशरुम के शुध्द कल्चर का संवर्धन के साथ मदर एवं सिस्टर स्पॉन उत्पादन विधि का विस्तृत प्रशिक्षण वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. एसएस चन्द्रवंशी द्वारा दिया जा रहा है ताकि शुध्द स्पॉन का पर्याप्त मात्रा में उत्पादन किया जा सके। कृषि विज्ञान केन्द्र की कार्यक्रम सहायक डॉ. वंदना शुक्ला के द्वारा समय- समय पर मशरुम ईकाई का निरीक्षण एवं प्रशिक्षण कार्य किया जा रहा है। किसानाें के द्वारा धान के पैरा को जला देने से वायुमंडल प्रदूषित होता है जिसका उपयोग पैरा पर मशरूम उत्पादन के लिए किया जा सकता है, जिसके द्वारा महिलाएं जीविकोपार्जन में बढ़ोत्तरी करके आत्मनिभर्र हो सकती हैं। साथ ही साथमशरूम से तैयार होने वाले विभिन्न खाद् पदार्थों को बनाने की विधि की जानकारी दी गई। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in