महिला बंदी बनाएंगी अगरबत्तियां, परिवार को मिलेगा आर्थिक संबल
महिला बंदी बनाएंगी अगरबत्तियां, परिवार को मिलेगा आर्थिक संबल

महिला बंदी बनाएंगी अगरबत्तियां, परिवार को मिलेगा आर्थिक संबल

उदयपुर, 25 जून (हि.स.)। अब उदयपुर जेल में निरुद्ध महिला बंदीगण जेल में अगरबत्ती मेकिंग व पैकिंग करके परिवार का पालन पोषण कर सकेंगी। महिला बंदी को जेल में दैनिक मजदूरी एवं लाभ में हिस्सा भी मिलेगा। यह पहल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर की ओर से महिला जेल में शुरू की गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के अध्यक्ष आरपी सोनी के निर्देशन में केन्द्रीय कारागृह उदयपुर की महिला जेल में अगरबत्ती मेकिंग व पैकिंग के कार्य के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर की सचिव रिद्धिमा शर्मा ने बताया कि जेल निरीक्षण के दौरान महिला बंदी ने उनकी परिवारिक आर्थिक तंगी को दूर करने का निवेदन किया था। लॉक डाउन के चलते उनके परिवारजन बेरोजगार हो गये और उन्होंने सहायता की अपील की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जेल में निरुद्ध महिला बंदी को रोजगार दिलाने के लिए एम. स्क्वायर फाउंडेशन के अध्यक्ष मुकेश माधवानी एवं अर्चना अगरबत्ती के प्रोपराइटर से वार्ता की गई। वार्ता में महिला जेल में अगरबत्ती मेकिंग व पैकिंग का कार्य शुरू करने का निर्णय किया गया। आगामी सप्ताह में यह कार्य शुरू किया जाएगा। महिला बंदीगण को दैनिक मजूदरी के अतिरिक्त लाभ में भी हिस्सा दिया जाएगा जिससे उनके परिवार को आर्थिक सम्बल मिलेगा। महिला बंदियों द्वारा बनाए गए उत्पाद को जेल अगरबत्ती के ब्रांडनेम से विक्रय किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in