महासमुंद : साढ़े 4 लाख रुपये के नकली नोट के साथ 3 आरोपि‍त गिरफ्तार
महासमुंद : साढ़े 4 लाख रुपये के नकली नोट के साथ 3 आरोपि‍त गिरफ्तार

महासमुंद : साढ़े 4 लाख रुपये के नकली नोट के साथ 3 आरोपि‍त गिरफ्तार

महासमुन्द/रायपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। साइबर सेल व पिथौरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली नोट का कारोबार करने वाले 3 आरोपितों को लगभग साढ़े 4 लाख रुपये के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 4 लाख 32 हजार रुपये नकली नोट व नकली नोट छापने के सामान बरामद किया है। तीनों आरोपितों के खिलाफ पिथौरा पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने रविवार को खुलासा करते हुए बताया कि विगत दिनों से सूचना मिल रही थी कि महासमुन्द जिले में नकली नोट छापने का अवैध कारोबार किया जा रहा है और नकली नोट का भीड़भाड़ वाले स्थानों पर खपाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर जिले के सभी थानों को मामले में अलर्ट कर साइबर की टीम को आरोपितों को गिरफ्तार करने लगा रखा था। साइबर सेल को शनिवार को मुखबिर से जानकारी मिली कि नेशनशल हाईवे 53 गढबेडा चौक पिथौरा के पास कुछ लोगों संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। इनके पास नकली नोट है। साइबर पुलिस ने मामले की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक को दी। पुलिस अधीक्षक ने पिथौरा पुलिस और साइबर की टीम बनाकर आरोपितों का गिरफ्तार करने का आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पिथौरा पुलिस और साइबर की टीम ने नेशनल हाईवे 53 गढबेड़ा चौक पिथौरा पहुंच कर तीनों संदिग्ध को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम तेजेश्वर दास मानिकपुरी (उम्र 21 वर्ष), योगेन्द्रदास मानिकपुरी (उम्र 21 वर्ष) निवासी आरंग व अविनाश फुले (उम्र 23 वर्ष) निवासी रायपुर बताया। आरोपितों में से तेजेश्वर दास मानिकपुरी ने बताया कि सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म पर मैंने लिखा की बिना कम्प्यूटर के नोट कैसे छापा जाये। इसके बाद अपने घर में कलर प्रिंटर व ब्रांडेड पेपर लेकर 2 हजार, 5 सौ, 100 रुपये के नकली नोट बनाया और इसे बाजार में खपाने निकला था। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास 4,32,860 रुपये के नकली नोट, एक एचपी कंपनी का कलर प्रिटंर, बॉन्ड पेपर, 3 मोबाइल, बरामद किया है। तीनों आरोपितों के खिलाफ पिथौरा पुलिस थाना में कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in