महासमुंद : किसानों ने सिटी कोतवाली का किया घेराव,राइस मिल  संचालक को गिरफ्तार करने की मांग
महासमुंद : किसानों ने सिटी कोतवाली का किया घेराव,राइस मिल संचालक को गिरफ्तार करने की मांग

महासमुंद : किसानों ने सिटी कोतवाली का किया घेराव,राइस मिल संचालक को गिरफ्तार करने की मांग

महासमुन्द/रायपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। किसानों का करोड़ो रुपये गबन कर पिछले एक साल से फरार महामाया राइस मिल के प्रो. तेज प्रकाश चन्द्राकर की गिरफ्तार की मांग को लेकर किसान संघ ने शनिवार को थाने का घेराव किया। सिटी कोतवाली घेरने पहुंचे किसानों ने पुलिस से मांग की कि तेज प्रकाश चन्द्राकर को तत्काल गिरफ्तार किया जाये। किसानों ने कहा कि आज की पुलिस इतनी हाईटेक होने के बावजूद एक 420 के आरोपियों को पुलिस पिछले एक साल से गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उल्लेखनीय है कि महासमुन्द जिले के सैकड़ों किसानों ने 2019 में महामाया राइस मिल के मालिक तेज प्रकाश चन्द्राकर के पास अपनी फसल मंडी अधिनियम के तहत बेची थी। राइस मिल के प्रोपाइटर ने मंडी के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर कागजात में छेड़छाड़ कर जिले के लगभग 46.47 किसानों का लगभग एक करोड़ 62 लाख रुपये गबन कर किसानों को फसल की राशि देने से इंकार कर दिया। किसान संगठन के माध्यम से मामला सामने आया गया, जिसके बाद प्रशासन को मजबूरी में 26 दिसम्बर 2019 को महामाया राइस मिल के मालिक तेज प्रकाश चन्द्राकर और सहयोगियों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना में भादवि की धारा 420,34 का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद से तेजप्रकाश चन्द्राकर पुलिस की गिरफ्त से पिछले एक साल से फरार है,जिसे पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाई है। आक्रोशित किसानों की मांग पर महासमुन्द सिटी कोतवाली प्रभारी व एसडीओपी नारद सूर्यवंशी ने बताया कि उच्चाधिकारियों से बातचीत कर एक टीम गठित कर तेज चन्द्राकर को गिरफ्तार करने का निवेदन किया। गठित टीम के द्वारा सिर्फ तेज प्रकाश चन्द्राकर के ठिकानों पर नजर रख उसे गिरफ्तार करने की बात कही। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर ने प्रेस को जानकारी दी कि उक्त मामले में पुलिस एक टीम गठित कर रही है और आरोपित तेज प्रकाश चन्द्राकर की सूचना देने वालों पर नगद इनाम देने के इस्तिहार जिले के विभिन्न थानों सहित प्रदेश के थानों को आरोपित के फरारी की सूचना देने की जानकारी दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in