महापौर ने कहा कौहाकुंडा में नाली व सड़क निर्माण के लिए नहीं होगा तोड़फोड़
महापौर ने कहा कौहाकुंडा में नाली व सड़क निर्माण के लिए नहीं होगा तोड़फोड़

महापौर ने कहा कौहाकुंडा में नाली व सड़क निर्माण के लिए नहीं होगा तोड़फोड़

रायगढ़, 30 अक्टूबर (हि.स.) नगर पालिक निगम अंतर्गत वार्ड नंबर 25 कौहाकुंडा में नाली एवं सड़क बनाने हेतु वार्ड के बासिंदों को चौड़ीकरण के लिए नोटिस प्राप्त हुई । जिसके विरुद्ध आपत्ति एवं शिकायत लेकर निगम की महापौर एवं आयुक्त के पास वार्ड के लोग आए, जिस पर संज्ञान लेते हुए महापौर ने त्वरित निर्णय लेते हुए स्थल निरीक्षण किया एवं संतोषप्रद आश्वासन भी दिया। ज्ञात हो कि निगम अंतर्गत कौहाकुंडा वार्ड क्रमांक 25 में नाली एवं सड़क निर्माण हेतु 79 लाख की लागत से बनने एमआईसी में प्रस्ताव पास हुआ है जो शासन को भेजा गया है। इसके लिए वार्ड वासियों को नोटिस तामिल की गई कि नाली एवं सड़क बनाने चौड़ीकरण की जानी है जिस पर कई घर प्रभावित हो रहे हैं। इस परिस्थिति में क्षेत्रवासियों ने जनहित के मुद्दे को रखते हुए कहा कि वे 200 वर्षों से अधिक समय से वहां निवासरत है पूर्व में कौहा कुंडा ग्राम पंचायत आबादी भूमि पर बसा था, नगर निगम में समाहित होने के बाद मकानों को नजूल घोषित किया गया। साथ ही क्षेत्रवासियों ने आवागमन के लिए पहले ही स्वमेव 10 फीट छोड़कर अपने मकान बनाए हैं, वैसे भी यहां अधिकतर लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हैं, इन तर्कों के साथ वार्ड वासियों ने कोहाकुंडा को यथावत गली रखने एवं निगम को तोड़फोड़ मना करने निर्देश देने की निवेदन के साथ आपत्ति एवं शिकायत प्रस्तुत की। जिसे निगम के सक्रिय महापौर जानकी काटजू ने जनहित में संज्ञान में लेकर स्थल निरीक्षण किया एवं आश्वासन दिया कि किसी प्रकार की तोड़फोड़ एवं नुकसान नहीं की जाएगी। भविष्य में वार्ड के हित में उनके मंशानुरूप ही कार्य किया जाएगा। स्थल निरीक्षण दौरान वार्ड पार्षद प्रेमलता यादव ,एमआईसी सदस्य विकास ठेठवार ,कमल पटेल ,पार्षद संजना शर्मा नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव पार्षद संजय चौहान अमृत काटजू एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in