महमरा एनीकट मार्ग बंद ,1 फीट ऊपर से बह रहा पानी, तांदुला में भी 50 फ़ीसदी हुआ जलभराव
महमरा एनीकट मार्ग बंद ,1 फीट ऊपर से बह रहा पानी, तांदुला में भी 50 फ़ीसदी हुआ जलभराव

महमरा एनीकट मार्ग बंद ,1 फीट ऊपर से बह रहा पानी, तांदुला में भी 50 फ़ीसदी हुआ जलभराव

दुर्ग, 27 अगस्त (हि. स.)। पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण महमरा एनीकेट से 1 फीट ऊपर पानी बह रहा है । जिसके कारण आवागमन बंद कर दिया गया है । तांदुला में भी जल भराव 50 फ़ीसदी हो चुका है। जो 3 जिलों के 6 ब्लॉक के किसानों के लिए सुखद स्थिति है। जिला प्रशासन द्वारा नगरीय निकायों एवं तीनों ही ब्लॉकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जल भराव की स्थिति से निपटने की संपूर्ण तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की गई है। जिले में कल से लगातार हो रही बारिश के कारण प्रशासन द्वारा एहतियातन के तौर पर नगरीय निकायों एवं तीनों ब्लॉक में धमधा दुर्ग एवं पाटन के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है । ताकि जलभराव की स्थिति से निपटा जा सके। तांदुला जलाशय के कार्यपालन अभियंता बी जी तिवारी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण केचमेंट एरिया से जलाशयों में पानी आने में समय लगेगा फिर भी अच्छी बारिश के कारण तांदुला में 50 फ़ीसदी जलभराव हो चुका है। तांदुला जलाशय से ही 3 जिलों में बालोद दुर्ग एवं बेमेतरा के 6 ब्लॉक के किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया जाता है। लगभग एक लाख हेक्टेयर खेत की सिंचाई तांदुला से की जाती है। उन्होंने बताया कि महमरा एनीकट से करीब 1 फीट ऊपर पानी बह रहा है। जिसके कारण आवागमन बंद कर दिया गया है। आवागमन के लिए ओवर ब्रिज का इस्तेमाल किया जा रहा है। एडीएम प्रकाश सर्वे ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों के जिम्मेदार अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके परंतु अच्छी बारिश के बाद भी अभी तक स्थिति सामान्य बनी हुई है आवागमन के सभी रास्ते खुले हैं बहुत अधिक जलभराव की स्थिति नहीं है। हिंदुस्थान समाचार/ अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in