मरवाही मे दबाव की राजनीति से चुनाव जीता गया:डॉ. रेणु जोगी
मरवाही मे दबाव की राजनीति से चुनाव जीता गया:डॉ. रेणु जोगी

मरवाही मे दबाव की राजनीति से चुनाव जीता गया:डॉ. रेणु जोगी

रायपुर , 12 नवम्बर (हि.स.)। मरवाही के जनादेश का सम्मान करती हूं। लेकिन जोगी परिवार को हटा कर अकेले ही चुनाव लड़ना और फिर कांग्रेस का जीत का दावा ठीक नहीं है। यह बातें कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी ने आज एक प्रेस नोट जारी कर कही है। उन्होंने आगे कहा है कि सरकार ने हमें नजरबंद कर किया है। मरवाही में दबाव की राजनीति से चुनाव जीता गया है। लेकिन बताना जरूरी है कि स्वर्गीय अजीत जोगी ने मुझे और बेटे बहू को सदा सिखाया कि हिम्मत से हारो, हिम्मत कभी मत हारो। मरवाही उपचुनाव के नतीजों में कांग्रेस की जीत पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे विधायक दल की उप नेता, कोटा विधायक रेणु जोगी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मरवाही के जनादेश का सम्मान करती हूं। लेकिन मरवाही उपचुनाव में जनता कांग्रेस की तरफ से सभी 4 प्रत्याशियों अमित जोगी, रिचा जोगी, पुष्पेश्वरी कवर और मूलचंद का नामांकन रद्द किया गया। अकेले ही चुनाव में उतरी कांग्रेस ने जीत हासिल की है। यह जीत पूरे चुनाव में जोगी परिवार को नजर बंद कर हासिल की गयी है। इसलिए कांग्रेस ने जबरदस्ती जीत हासिल की है। रेणु जोगी ने कहा की मरवाही उपचुनाव, छत्तीसगढ़ की अब तक की राजनीतिक सूचिता के विरुद्ध रहा। सारी मर्यादाओं को लाँघने से भी सत्तापक्ष ने गुरेज़ नहीं किया। प्रदेश के इतिहास में यह चुनाव सत्ता पक्ष ने नीति विरुद्ध लड़ा है। सत्ता पक्ष के नेताओं का दावा है कि इस चुनाव से जोगी परिवार का अस्तित्व खत्म हो गया है। रेणु जोगी ने बताया कि जोगी परिवार की राजनीति खत्म करने का दावा करने वाले नेताओं को स्पष्ट करना चाहती हूं की मरवाही से हमरा पुस्तों का नाता है। जोगी परिवार किसी दबाव में खत्म होने वाला नहीं है। स्व. जोगी ने मुझे, अपने बेटे और अपनी बहू को सदा सिखाया है की ” हिम्मत से हारो, हिम्मत कभी मत हारो”। अब उनके इन्ही शब्दों के साथ हम आगे बढ़ेंगे। हिन्दुस्थान समाचार /केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in